वरूणा करिडोर मे करोड़ो के हेराफेरी है जांच जारी दोषी होंगे अखिलेश तो को जेल जाना पड़ेगा:दयालू
वाराणसी:बलिया जिले मे-सरकार के एक वर्ष पुरे होने पर प्रेस को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार आयुष राज्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाई साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी की सदस्यता समाप्त किये जाने एवं अखिलेश यादव के डर पर किया तीखी टिपणी।आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर दयालु ने कहा वेवजह सदस्यता नही गयी है।
माननीय न्यालय ने दो वर्ष की सजा की है। किसी ने एफ आई आर किया है जिसका माननीय न्यायालय ने संज्ञान लिया है और सजा दी है। अभी तो ओ जमानत पर चल रहे हैं न जाने कितनी मुकदमा उनके खिलाफ चल रही हैं। इसके लिए सरकार सरकार को जिम्मेदार बनाया जाये। जो क़ानून का सम्मान न करें,अपनी बोली और भाषा पर नियंत्रण न हो, इस देश के लोक प्रिय प्रधान मंत्री जिसे दुनिया ने माना है उन्हें अपमानित करने साथ ही कांग्रेस ने गलियों से नवाजा है ।
क्या नही कहा प्रधान मंत्री को देश ने इसका संज्ञान लिया जिसका परिणाम है की भाजपा सरकार दूसरी बार कार्यकाल पूरा कर रही है और कांग्रेस समाप्त हो रही है।
वही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को कहा की गलती नही किये है तो डरना नही चाहिए। वैसे करिडोर मे करोड़ो की हेराफेरी की जांच चल रही है अगर दोषी होंगे तो जेल जाना पड़ेगा, जिसका डर सता रहा हो।2024चुनाव के पहले चुनाव प्रभावित करने के लिए भूमिका बना रहे हैं।
राकेश की रिपोर्ट