
बजट 2026-27 कल पेश होगा, 16वें वित्त आयोग की सिफारिशों पर सभी की नजर
वीना टंडन
नई दिल्ली।कांग्रेस के कम्युनिकेशन इंचार्ज और महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि वित्त वर्ष 2026-27 का केंद्रीय बजट रविवार, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि राज्य सरकारें चिंतित हैं क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 16वें वित्त आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा कर सकती हैं।
जयराम रमेश ने बताया कि वित्त आयोग संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत हर पांच साल में बनती है और इसका काम केंद्र द्वारा एकत्र किए गए कर राजस्व में राज्यों का हिस्सा तय करना, राज्यों के बीच उसका वितरण और पांच साल के लिए विशेष अनुदान (Special Grants) की सिफारिश करना होता है। 16वां वित्त आयोग वित्त वर्ष 2026-27 से 2030-31 तक की अवधि के लिए काम करेगा।
रमेश ने बजट पर दो बड़ी आशंकाएं जताईं।
आर्थिक आंकड़े और जीडीपी सीरीज: बजट में कई आंकड़े जीडीपी के प्रतिशत के रूप में पेश किए जाएंगे, जबकि नई और अपडेटेड जीडीपी सीरीज 27 फरवरी 2026 को जारी होने वाली है, जो 2022-23 को बेस इयर मानकर तैयार की गई है। रमेश ने सवाल किया कि क्या बजट पेश करने के बाद इन आंकड़ों में संशोधन किया जाएगा।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) और थोक मूल्य सूचकांक (WPI): नई उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 12 फरवरी 2026 को जारी होने की संभावना है, जिसमें खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी से गिरावट दिख सकती है। वहीं, थोक मूल्य सूचकांक में भी सुधार किया जा रहा है और इसे आने वाले महीनों में सार्वजनिक किया जाएगा।
रमेश ने कहा कि इन बदलावों और आंकड़ों में समय का अंतर नीति निर्धारण में समन्वय की कमी को दर्शाता है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को अपना नौवां बजट पेश करेंगी, जिसमें दो अंतरिम बजट (Interim Budget) भी शामिल होंगे।
