
.
*1.* नए लेबर कोड के विरोध में 12 फरवरी को देश व्यापी हड़ताल में 9 लाख बैंककर्मी भी होंगे शामिल।
*2.* अब फटा बुलबुला, तूफानी तेजी पर ब्रेक! 4,20,2000 के हाई लेवल से 3,03,900 आई चांदी; 1,83,962 के उच्च स्तर से सोना 1,56,368 पर।
*3.* बड़ा प्रशासनिक फेरबदलः IPS पीयूष पांडे कार्यवाहक DGP; सुप्रतीम सरकार कोलकाता CP; मनोज वर्मा CM के सुरक्षा निदेशक; ADG (लॉ-आर्डर) विनीत गोयल; STF ADG जावेद शमीम; IPS प्रवीण कुमार त्रिपाठी-बैरकपुर, आकाश मेघारिया-हावड़ा, मुरलीधर शर्मा-विधाननगर कमिश्नरेट तथा कोटेश्वर राव चंदननगर के नये CP; मुकेश मुर्शिदाबाद तथा अमित पी ज्वालगी वर्धमान रेंज के IG
*4.* SIR: भवानीपुर के BLA-2 को CM ममता का अपने केन्द्र के 63, 72 एवं 77 नम्बर वार्डों पर विशेष नजर रखने का निर्देश, हियरिंग के लिए बुलाये गये तथा काटे गये नामों की मांगी सूची, सभी स्थानीय पार्षद भी थे बैठक में मौजूद।
*5.* कोलकाता पहुंचे अमित शाह की रात में ही न्यूटाउन के होटल में केन्द्रीय पर्यवेक्षकों तथा BJP के शीर्ष नेताओं के साथ अलग-अलग मीटिंग, आज दो जिलों में सांगठनिक बैठकों का दौर, शाम 4.30 बजे बागडोगरा से दिल्ली वापसी।
*6.* बांकुड़ाः भाजपा कर्मी के भाई की हत्या को लेकर धरने पर बैठे सांसद सौमित्र खां की 15 कर्मियों सहित गिरफ्तारी, देर रात तक भारी उत्तेजना, पुलिस के साथ झड़प।
*7.* 2 फरवरी से माध्यमिक एक्जाम, पर्षद का जिलाशासकों को पत्र, SIR काम में लगे शिक्षकों को रिलीज करने का अनुरोध।
*8.* ED: RCOM के पूर्व अध्यक्ष पुनीत गर्ग गिरफ्तार, अनिल अंबानी की कंपनियों के साथ 40 हजार करोड़ का बैंक फ्रॉड, मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप।
*9.* सुनेत्रा पवार संभालेंगी महाराष्ट्र डिप्टी CM पद, अपनी सीट खाली कर बड़े बेटे पार्थ को राज्यसभा भेजे जाने की तैयारी।
*10.* आगरा में ABVP कार्यालय में मिला मांस का टुकड़ा, प्रतिवाद में रोड जाम कर ‘जय श्रीराम’ का जाप और हनुमान चालीसा पढ़ा।
*11.* कर्नाटक के बस अड्डों पर तंबाकू के विज्ञापन बैन, राज्य सरकार का आदेश जारी।
*12.* गेमिंग ऐप की आड़ में साइबर फ्रॉड का आरोप, सरकार ने विंजो ऐप किया ब्लॉक।
*13.* नोएडा सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत मामले में रवि बंसल और सचिन करनवाल को जमानत।
*14.* एपस्टीन सेक्स स्कैंडल की नई फाइल्स, 30 लाख पेज रिलीज, दावा-बिल गेट्स को रूसी लड़कियों से हुई थी यौन बीमारी।
*15.* T20 WC: ICC ने लॉन्च किया एंथम, गाने का नाम ‘Feel The Thrill’; भारतीय गायक अनिरुद्ध रविचंदर की आवाज भरेगी जुनून।
*16.* भाविश अग्रवाल की Ola Electric करेगी छंटनी, सैकड़ों की जाएगी नौकरी।







