
फोर्टिस आइ इंस्टीट्यूट ने शुरू किया ऑक्यूलर ऑन्कोलॉजी क्लीनिक
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
गुरुग्राम, 18 दिसंबर :फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफएमआरआई) स्थित फोर्टिस गुरुग्राम आइ इंस्टीट्यूट ने आंखों के कैंसर के इलाज के लिए समर्पित *ऑक्यूलर ऑन्कोलॉजी क्लीनिक* की शुरुआत की है। यह विशेष क्लीनिक वयस्कों और बच्चों में होने वाले आंखों के कैंसर और ऑक्यूलर ट्यूमर के निदान, उपचार और पुनर्वास की समग्र सुविधाएं प्रदान करेगा।
यह क्लीनिक अत्याधुनिक तकनीक, अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित उपचार प्रोटोकॉल और मल्टी-डिसिप्लिनरी विशेषज्ञों की टीम के साथ एक ही छत के नीचे संपूर्ण आइ कैंसर केयर उपलब्ध कराएगा। इसमें रेटिनोब्लास्टोमा, यूवियल मेलानोमा, कंजक्टाइवल व ऑर्बिटल कैंसर तथा मेटास्टेटिक आइ लीजन जैसे जटिल मामलों का उपचार किया जाएगा।
क्लीनिक में ऑक्यूलर ऑन्कोलॉजिस्ट, ऑक्यूलोप्लास्टिक व रेटिना सर्जन, पेडियाट्रिक ऑन्कोलॉजिस्ट, मेडिकल और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञ शामिल हैं। यहां टार्गेटेड रेडिएशन थेरेपी, इंट्रा-आर्टेरियल कीमोथेरेपी, एडवांस इमेजिंग, सर्जरी और दीर्घकालिक फॉलो-अप केयर की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
ऑक्यूलर ऑन्कोलॉजी क्लीनिक को डॉ. सीमा दास (डायरेक्टर, ऑक्यूलोप्लास्टी एंड ऑक्यूलर ऑन्कोलॉजी, श्रॉफ आइ सेंटर) के सहयोग से लॉन्च किया गया। क्लीनिक की हेल्पलाइन नंबर 9582923456* और 9599052569* हैं।
इस अवसर पर डॉ. पारुल एम. शर्मा, प्रिंसिपल डायरेक्टर एवं एचओडी, फोर्टिस आइ इंस्टीट्यूट ने कहा कि जागरूकता की कमी के कारण आंखों का कैंसर अक्सर देर से पकड़ में आता है। इस क्लीनिक का उद्देश्य शीघ्र निदान और सटीक उपचार के माध्यम से बेहतर परिणाम सुनिश्चित करना है।
एफएमआरआई के एसबीयू हेड एवं फैसिलिटी डायरेक्टर श्री यक्ष रावल ने कहा कि यह क्लीनिक समुदाय को अत्यधिक विशिष्ट और उन्नत आइ कैंसर केयर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो मरीजों और उनके परिजनों को हर चरण पर संपूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।







