
अंतर्राष्ट्रीय एयर पोर्ट का नाम श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखने की मांग में राज्य मंत्री भारत सरकार मा प्रधानमंत्री जी के नाम सौंपा ज्ञापन बी एस बेदी जी के नेतृत्व में
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
शाहदरा दिल्ली महापुरुष बलिदानियों के सम्मान के लिए निरंतर प्रयासरत क्रांतिकारी संगठन, आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराधर मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयर पोर्ट का नाम तिलक जनेऊ एवं मानवीय मूल्यों के लिए अपना बलिदादान देने वाले महान शख्सियत श्री गुरु तेग बहादुर महाराज जी के नाम पर रखने की मांग में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी और राष्ट्रीय महासचिव स सतवंत सिंह सोढ़ी और समस्त टीम ने माननीय प्रधान मंत्री जी के नाम ,मा श्री हर्ष मल्होत्रा राज्य मंत्री भारत सरकार , के दिल्ली शाहदरा निवास पर 11 बजे ज्ञापन सौंपा , ना मंत्री जी ने श्री बेदी को आश्वासन दिया गुरु साहिब के प्रति अपनी आस्था रखते हुए कहा में इस मांग पत्र को मा प्रधानमंत्री जी के समक्ष रखूंगा , संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया उत्तर प्रदेश में अब तक पंद्रह जनपदों में मां मुख्यमंत्री जी , मा प्रधान मंत्री जी, उड्डयन मंत्री जी ,प्रदेश सरकार और भारत सरकार , नोएडा जिलाधिकारी आदि को श्री गुरु तेग बहादुर जी के सम्मान के लिए ज्ञापन दे चुके हैं ,उन्होंने बताया अब अगला ज्ञापन मा प्रधानमंत्री जी के पी एम ओ कार्यालम देहली में दिया जाएगा , ज्ञापन सौंपने वाले
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, स सतवंत सिंह सोढ़ी राष्ट्रीय महासचिव , जगजीत कौर , अमनजीत सिंह , हरभजन सिंह, इंदरजीत कौर , आशा कौर ,मलका कौर , सरबजीत सिंह , यशराज सिंह , जसमीत सिंह , महेंद्र सिंह , सुखराज सिंह , सुखदेव सिंह , रणजीत सिंह,




