
समतामूलक समाज के लिए हमेशा गरीबों मजलूमों की लड़ाई लड़ते थे पूर्व सांसद मित्रसेन यादव
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश पाण्डेय
लखनऊ:अयोध्या जिले के विधानसभा बीकापुर के ग्राम सभा सुरवारी मे वरिष्ठ नेता श्री राकेश यादव जी द्वारा अयोजित स्वर्गीय श्री मित्रसेन यादव के पुण्यतिथि कार्यक्रम में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह (अनूप) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबू जी सर्वसमाज के नेता थे और हमेशा गरीबों और मजलूमों के हक की लड़ाई लड़ी साथ-साथ समतामूलक समाज की स्थापना में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उक्त अवसर पर आयोजक राकेश यादव ने अनूप सिंह सहित आए हुए सभी गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवेंद्र सिंह सुरवारी व संचालन बैजनाथ कनौजिया ने किया कार्यक्रम के अवसर पर राम केवल रावत एडवोकेट, द्वारिका प्रसाद यादव, जगराम रावत, शिव सागर यादव, अमर यादव, भरत लाल मौर्या, राम जी, अमर रावत, राकेश वर्मा, दीपक सिंह एडवोकेट सहित सैकड़ों गणमान्य मौजूद रहे।।