
यूपी की बेटी खुशी बनीं झारखंड में उपजिलाधिकारी विधायक के पिता ने किया सम्मानित
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश पाण्डेय
अयोध्या जिले के गोशाईंगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय अभय सिंह के पिता, भगवान बक्श सिंह ने रघुनाथपुर की प्रतिभाशाली बेटी सुश्री खुशी पांडेय को सम्मानित किया।
खुशी पांडेय, जो प्रमोद कुमार पांडेय एवं अध्यापिका श्रीमती रूमा पांडेय की सुपुत्री हैं, ने झारखंड राज्य में उपजिलाधिकारी (SDM) पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस सम्मान समारोह में खुशी पांडेय को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कई प्रमुख लोग मौजूद रहे, जिनमें राजकुमार पांडेय, बेलाल भोला पांडेय, वेद प्रकाश पांडेय एवं शिव शंकर सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे। खुशी की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और लोग उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
बाबूजी ने अपने संबोधन में कहा कि यह सफलता क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देगी।