
राजधानी मे किसी भी विभाग द्वारा सामान्य निर्माण कार्य के लिए रोड कटिंग प्रतिबंधित:विशाख
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
लखनऊ : डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में लखनऊ में पेयजल, सीवरेज एवं ड्रेन के कार्यों जो जल निगम द्वारा कराया जा रहा है की समीक्षा बैठक की,बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं के लिए जो रोड कटिंग की गई है उसको बारिश के दृष्टिगत रेस्टोरेशन किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कई क्षेत्रों से शिकायतें प्राप्त हो रही है कि कार्य पूरा होने के बाद भी कार्यदाई संस्था द्वारा रोड का रेस्टोरेशन नहीं किया गया हैं।
जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए सितंबर तक रोड कटिंग की अनुमति जारी करने पर रोक लगा दी गई है। किसी भी विभाग के द्वारा सामान्य निर्माण कार्य हेतु रोड कटिंग का कार्य नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी कार्यदाई संस्था रोड कटिंग का कार्य रोक कर जहां जहां रोड कटिंग की गई है उन सड़को का रेस्टोरेशन बारिश से पहले करना सुनिश्चित करे।
बैठक में जिलाधिकारी विशाख द्वारा जल निगम के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता भी मौजूद रहे।