
15 मार्च देश दुनियां की खबरें
✍🏻 मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नागरिकों को बेहतर रिहायशी वातावरण देने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा पहले चरण में पंचकूला के कोट बिल्ला शहरी परिसर में सेक्टर-14-16, 22 और पिंजौर-कालका में सेक्टर-23 को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया जाएगा।
✍🏻: अंतरिक्ष से वापसी करेंगी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर! SpaceX ने लॉन्च किया मिशन
✍🏻: पंजाब: लुधियाना में 2 समुदायों के बीच हिंसा, नमाज के दौरान पथराव करने का आरोप
✍🏻: गुजरात: नशे में धुत लड़के ने 120KM की तेज रफ्तार कार ने लोगों को कुचला, 4 की मौत
[3/15, 6:59 AM] null: हमने सभी 214 बंधकों को मार डाला… बलूच विद्रोहियों ने किया बड़ा दावा
✍🏻: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं पर रॉड से हुआ हमला, 5 घायल
✍🏻: हरियाणा की गाय ने एशिया का रिकॉर्ड तोड़ा:24 घंटे में 87 किलो से ज्यादा दूध दिया; करनाल NDRI डेयरी मेले में जीता इनाम
✍🏻: गुरुग्राम को बड़ी सौगात: मई में मिलेगी नई मेट्रो लाइन: 1286 करोड़ रुपए की योजना, दिल्ली से होगी अच्छी कनेक्टिविटी
✍🏻: तेलंगाना टनल हादसा, सर्च ऑपरेशन के लिए हाइड्रोलिक रोबोट तैनात: अभी भी 7 मजदूर सुरंग में फंसे, आर्मी और NDRF के जवान मौजूद
✍🏻: गुरुग्राम में होली पर 350 हुड़दंगियों पर कार्रवाई
₹1.53 लाख जुर्माना वसूला, 13 बाइक जब्त, आज रात तक जारी रहेगा चेकिंग अभियान
✍🏻: बहादुरगढ़ में एचडीएफसी बैंक के पास आढ़ती के कारिंदे से 22 लाख लुट के मामले में झज्जर पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
✍🏻: भिवानी में देवीलाल की प्रतिमा के कंधे पर चढ़कर बनाई रील,VIDEO बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना लगाया, पूर्व डिप्टी PM का पड़पोता पुलिस के पास पहुंचा
✍🏻: हिमाचल में कांग्रेस के पूर्व MLA को मारी गोलियां: PSO को भी लगी, होली खेलते वक्त 12 राउंड फायरिंग की, हमलावर CCTV में कैद
✍🏻: वडोदरा में 120KM की रफ्तार से कार ने चार लोगों को मारी टक्कर, बेटी के लिए होली के रंग लाने गई महिला की मौत
✍🏻: Pravaah और Sarthi सिस्टम के लिए RBI को लंदन में मिलेगा 2025 का डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड
✍🏻: हरियाणा: CBI ने रोहतक में आयकर अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा
✍🏻: J-K: एसएसबी के जवानों ने श्रीनगर में मनाया होली का त्योहार
✍🏻: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की अपील. युद्ध क्षेत्र में फंसे यूक्रेन के सैनिकों को न मारने की अपील