
साथी हाथ बढ़ाना ,एक अकेला थक जाएगा ,मिलकर बोझ उठाना
जनहित में आपके द्वारा दी गई छोटी सी सेवा मात्र 5 रु उन सैकड़ों गरीब लोगों के पेट भर सकती है।सामाजिक संगठन
आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन द्वारा , उत्तर प्रदेश के नगर टूंडला में कोविड के समय से गरीबों की सेवा में ” गुरु नानक रसोई जनहित में भोजन की सेवा मात्र

5 रु में दे रही हैऔर ए सेवा चंद सहयोगी समाजसेवियों के विशेष योगदान से चलाई जा रही है।कोई भी भाई या बहन इस सेवा को देखना चाहता है तो यूट्यूब पर , गुरु नानक रसोई गरीबों की सेवा में, डाल कर देख सकता है ।इसके अतिरिक्त संस्था जनहित में गरीबों बच्चों को कॉपी ,किताब ,पेंसिल । एवं मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर , आदि
सेवाएं समय समय पर प्रदान करने का प्रयत्न करती रहतीहैं । कोई भी भाई ,बहन संस्था को आर्थिक तौर पर सहयोग करना चाहते है तो लिंक में दिए जा रहे संस्था के बारकोड

पर कर सकते हैं संस्थाआपके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करती हैं जय हिन्द ,जय भारत वीर शहीद अमर रहें बेनती करता🙏

बी एस बेदी सामाजिक कार्यकर्ता मो 8354000025

सर्व धर्म की ओर से





