उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

आगरा में एमजी रोड पर आज से रूट डायवर्टन, कर निकलें, मेट्रो के काम के चलते कई किलोमीटर घूम कर जाना होगा। यातायात

आगरा में एमजी रोड पर मेट्रो का काम चल रहा है। इसके लिए शुक्रवार से एमजी रोड पर रूट डायवर्ट किया गया है। एमजी रोड से जाने वाले वाहनों को सुल्तानगंज पुलिया, पालीवाल पार्क और यमुना किनारा होकर निकाला जाएगा। हल्के वाहन एमजी रोड, मदिया कटरा, पंचकुइयां होकर निकलेंगे भगवान टॉकीज से सिकंदरा, दयालबाग की ओर जाने से आने वाले वाहनों को दीवानी, सूरसदन, संजय प्लेस, की ओर जाना हैं उन्हें सुल्तानगंज पुलिया, पालीवाल पार्क हरीपर्वत होकर निकाला जाएगा दीवानी से हरीपर्वत कलेक्ट्रेट की ओर से जाने वाले वाहनों को आरबीएस से मदिया कटरा तहसील सदर की ओर निकाला जाएगा हरीपर्वत चौराहे से क्लब की ओर से जाने वाले वाहनों को तहसील चौराहा, कलक्ट्रेट तिराहे से तारघर होकर निकाला जाएगासेंट जोंस से क्लब चौराहा की ओर से जाने वाले वाहनों को लोहामंडी, पंचकुइयां से कलेक्ट्रेट की ओर गुजारा जाएगा साईं की तकिया से चौराहे पर आगरा क्लब चौराहे की ओर से जाने वाले वाहन नामनेर की तरफ निकाले जाएंगे क्लब चौराहे से भगवान टॉकीज की ओर जाने वाले वाहनों को यमुना किनारा, वाटरवक्रस से निकाला जाएगा प्रतापपुरा से भगवान टॉकीज की ओर से जाने वाले वाहनों को यमुना किनारा होकर निकाला जाएगा कलेक्ट्रेट की ओर से सेंट जोंस की ओर जाने वाले वाहनों को भी पंचकुइयां लोहामंडी होकर गुजारा जाएगा

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Check Also
Close
Back to top button