विधायक अमानतुल्लाह खान को जबरदस्ती झूठे मामले में फसाने की साजिश की जा रही है : सौरभ भारद्वाज
सुषमा रानी
*नई दिल्ली, 2 सितंबर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि आज सुबह लगभग 6:15 बजे केंद्र सरकार की जांच एजेंसी ईडी, ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर छापा मारने पहुंची थी और अब ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है I उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए एक चिंता का विषय है, कि किस तरह से खुल्लम-खुल्ला केंद्र सरकार की गुंडागर्दी चल रही है I सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जानबूझकर वक्फ बोर्ड में पैसे लेकर भर्ती करने का एक झूठा और आधारहीन कैसे बनाया गया है और उसमें आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को फसाया गया I उन्होंने कहा कि 2016 में यह मामला बनाया गया और पहले तो केंद्र सरकार की ओर से खूब शोर मचाया गया, कि भ्रष्टाचार हुआ है और ACB जांच कर रही है, परंतु केंद्र सरकार के षड्यंत्र की और ACB द्वारा दाखिल किए गए कैसे की धज्जियां कोर्ट में उस वक्त उड़ गई, जब कोर्ट ने इस मामले में अमानतुल्लाह खान को यह कहते हुए जमानत दे दी, कि आपके द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों से, तथ्यों से कहीं पर भी ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है, कि पैसे लेकर वक्फ बोर्ड में किसी को कोई नौकरी दी गई है I
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार ने विधायक अमानतुल्लाह खान को जबरदस्ती झूठे केस में फसाने की कोशिश की I पहले ACB ने फिर CBI ने अमानतुल्लाह खान के घर पर छापा मारा, फिर उन्हें गिरफतार भी किया गया, परंतु कोई ठोस सबूत प्रस्तुत नहीं कर पाए और अदालत से उन्हें ज़मानत मिल गई I अब जब ACB और सीबीआई इस मामले में कुछ नहीं कर सकी तो अमानतुल्लाह खान को फसाने के लिए भाजपा शासित केंद्र सरकार ने इस बार ईडी का सहारा लिया है I कभी अखबारों में कभी न्यूज़ चैनल के माध्यम से उनको बदनाम किया गया I परंतु फिर भी जनता का आशीर्वाद उन्हें दोबारा प्राप्त हुआ और वह दोबारा से भारी मतों से जीतकर आए I उन्होंने कहा कि जब ACB से बात नहीं बनी तो वही सड़ा गला और झूठा मामला सीबीआई के द्वारा शुरू किया गया I इस मामले में फिर सीबीआई के द्वारा जांच प्रक्रिया की गई और सीबीआई ने अपनी चार्ज शीट कोर्ट में दाखिल की I सीबीआई के मामले में भी कोर्ट में भाजपा शासित केंद्र सरकार इस बात को साबित करने में विफल रही की विधायक अमानतुल्लाह खान ने पैसे लेकर वक्फ बोर्ड में किसी को नौकरी देने का काम किया है I सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब ACB और सीबीआई दोनों ही जांच एजेंसियों के माध्यम से भाजपा शासित केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को झूठे मामले में फंसाने में असफल रही, तो उन्होंने अपनी तीसरी जांच एजेंसी ईडी को इस काम पर लगा दिया I यह पहली बार नहीं है कि ईडी ने अमानतुल्लाह खान के घर पर छापा मारा है, इससे पहले भी ईडी उनके घर पर छापा मार चुकी है I न केवल घर पर छापा मारा बल्कि उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर घंटो तक पूछताछ भी कर चुकी है I ईडी ने भी विधायक अमानतुल्लाह खान के घर रात में छापा मारा, घंटो तक पूछताछ चली, और आज उसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर ईडी ने अमानतुल्लाह खान के घर पर छापा मारा और अंतत: आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया I सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह घटना साफ तौर पर इस बात को दर्शाती है की ईडी का मकसद केवल और केवल आम आदमी पार्टी के विधायकों, नेताओं और मंत्रियों को किसी भी हालत में गिरफ्तार करना है और यही कारण है कि आज अमानतुल्लाह खान को भी पीएमएलए एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है I
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जो पत्रकार वहां मौजूद रहे होंगे उन्होंने देखा होगा, कि अमानतुल्लाह खान ओखला में तीन कमरे वाले एक फ्लैट में रहते हैं I वहां उनकी सास लेटी हुई है, जो कि कैंसर से पीड़ित है और दो दिन पहले ही उनका ऑपरेशन हुआ है I इस घर में उनकी बीवी है, बच्चे हैं I जानबूझकर बार-बार लगातार कभी ACB के द्वारा कभी सीबीआई के द्वारा तो कभी ईडी के द्वारा उनके घर में छापे मारे जा रहे हैं, घंटो घंटो तक घर में छानबीन चलती रहती है, घरवालों को परेशान किया जा रहा है और यह सब केवल और केवल घटिया राजनीति के चलते किया जा रहा है I उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इतनी बेशर्म हो चुकी है कि कोर्ट द्वारा बार-बार फटकार लगाने के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है I उदाहरण देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत मिली तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट से ज़मानत मिला तो ट्रायल कोर्ट ने भी कहा और अब के. कविता को जब सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिली तो फिर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कि यह क्या मजाक बना रखा है जांच एजेंसियों का, परंतु इसके बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी को शर्म नहीं आ रही I
उन्होंने कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार ने जांच एजेंसी का मजाक बना रखा है I मनमर्जी मुताबिक कार्रवाई की जा रही हैं I एक ही मामले में आरोपी अलग-अलग लोगों के साथ अलग-अलग तरह से व्यवहार किया जा रहा है I किसी को गिरफ्तार कर लिया जा रहा है, तो इस मामले में दूसरे व्यक्ति को अप्रूवर बना लिया जा रहा है, तो इसी मामले में तीसरे व्यक्ति को गवाह बना लिया जा रहा है और इसी मामले में चौथे व्यक्ति को जमानत दे दी जा रही है I अर्थात अपनी मर्जी के हिसाब से कार्रवाई की जा रही है I उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है I इस देश की जनता ने अब तय कर लिया है कि भारतीय जनता पार्टी को अब सत्ता से विदा करना है I इस बार भाजपा की विदाई तय है I