उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

आगरा छावनी में आज नहीं उठेगा कूड़ा हड़ताल पर गए सफ़ाईकर्मी, क्षेत्र में लगे कूड़े के ढेर आ रही दुर्गंध

स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा

छावनी में आज नहीं उठेगा कूड़ा हड़ताल पर गए सफ़ाईकर्मी, क्षेत्र में लगे कूड़े के ढेर आ रही दुर्गंध।।

सफ़ाईकर्मी से आरटीआई एक्टिविस्ट का विनोद बघेल नामक व्यक्ति ने की थी अभद्रता,बोले थे जाती सूचक शब्द

रंगदारी न देने पर नौकरी खाने की दी थी धमकी, बनाने लगा था वीडियो ।।

तहरीर के आधार पर विनोद बघेल नामक व्यक्ति को पुलिस ने मुक़दमे में किया ही नामज़द ।।

सफाई कर्मचारी आरोपी की गिरफ़्तारी पर अड़े,सफाई कर्मचारियों का आरोप तरह तरह की दे रहा है आरोपी धमकी ।।

कर्मचारियों में रोष ,गिरफ़्तारी होने तक नहीं करेंगे कार्य ।।

हड़ताल पर जाने से दिन में नहीं उठा कूड़ा जगह जगह लगे रहे ढेर।।

जानता हो रही परेशान कूड़ा उठाने को छावनी कार्यालय में घनघनाने लगे फोन।।

सफ़ाई कर्मचारियों के समर्थन में आए आठों निवर्तन मेंबर आरोपी और कठोर कार्रवाई की माँग की ।।

छावनी परिषद वर्कर्स यूनियन ने कर्मचारियों के मान सम्मान को बड़े आंदोंलन की दी चेतावनी..

आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Check Also
Close
Back to top button