मंगोलपुरी में मस्जिद का वजूखाना तोड़ने पर हंगामा
नई दिल्ली, मंगोलपुरी वाई ब्लाक स्थित मस्जिद के साथ एमसीडी के पार्क में बने वजूखाना पर दिल्ली नगर निगम ने बुलडोजर चलाया तो हंगामा हो गया। देखते ही देखते लोगों को भीड़ लग गई और उन्होंने जबरदस्त हंगामा खड़ा कर दिया।
यहां दिल्ली पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया था। सुबह हुई कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोग काफी संख्या में एकजुट होकर घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। इस दौरान कई लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध भी शुरू कर दिया। निगम के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में अवैध कब्जे को लेकर निगम जगह जगह पर इस तरह की कार्रवाई को सुनिश्चित करता है। दिल्ली पुलिस से सुरक्षा ली जाती है। मंगलवार को सुबह नियंत्रित तरीके से कार्रवाई की गई।
हालांकि अन्य ब्लॉक में रहने वाले कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि इस कार्रवाई के दौरान इसके विरोध में वहां पर मौजूद लोगों ने पत्थराव करने का प्रयास किया। पुलिस ने संयम बरतने के साथ भीड़ को नियंत्रित कर लिया। अतिक्रमण करके बनाई गई दीवार को टीम ने ढहा दिया।
निगम प्रशासन ने कुछ दिन पहले सिविक सेंटर पर दिल्ली में विभिन्न जगहों पर सड़कों, कॉलोनियों अवैध कब्जे और अतिक्रमण की खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बैठक की थी। इस बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई थी। निगम के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में अन्य हिस्सों में भी अतिक्रमण की पहचान की गई है। इस पर भी पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करेंगे।