उत्तर प्रदेशNewsTrendingताज़ा तरीन खबरें

नागीना सीट पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने की बम्पर जीत दर्ज़,भाजपा के ओम कुमार को 1 लाख 51 हज़ार वोटों से दी मात।

नागीना लोकसभा 2024:उत्तर प्रदेश की नागीना सीट शुरु से हि होट सीट बनी रही दरअसल भाजपा प्रत्याशी के सामने उत्तर प्रदेश के चर्चित नामों मे शामिल अजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आज़ाद रावण ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया।

इस सीट पर रावण ने 1 लाख 51,000 वोट से जीत हासिल कर की है.नागीना मे भारतीय जनता पार्टी ने नहटौर से तीन बार के विधायक ओम कुमार को टिकट दिया था. वहीं समाजवादी पार्टी ने पूर्व जज मनोज कुमार और बीएसपी ने सुरेंद्र पाल को टिकट दिया था हालांकि चंद्रशेखर के सामने सभी प्रत्याशियों ने गुठने टेक दिये साथ हि इस बार के चुनाव में नगीना सीट पर पहले चरण में वोटिंग हुई थी, जिसमें 60.75 फीसदी मतदान हुआ।

Javed Husain

(ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश) हिन्दी पत्रकारिता में पिछले 6 वर्षों से सक्रिय प्रिंट मीडिया में कई बड़े संस्थानों और दैनिक अखबारों के साथ काम करने का तजुर्बा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button