कमला पावर वुमेन अवार्ड से महिलाओं को केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया सम्मानित
नई दिल्ली। अपनी अपनी फील्ड में अपने सराहनीय कार्यों की बदौलत अपनी अलग पहचान और दूसरों के लिए अनुकरणीय मिसाल बनने वाली 30 महिलाओं को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीसरे कमला पावर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम कमला अंकिबाई घमंडीराम गोवानी ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की निर्देशिका निर्देशना गोवानी थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्र सरकार में ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते थें। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और गणेश वंदना के साथ की गई।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने संबोधन के दौरान समाज में महिला शक्तियों के योगदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के अवार्ड समाज में महिलाओं को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।उन्होंने अवार्ड विजेताओं को बधाई देते हुए, महिला सशक्तिकरण और नारी जागरण पर जोर दिया।समाज के अंदर जो ऐसे काम करते हैं,उनका चयन करना काफी कठिन कार्य है। देश की जो मूल भूत सुविधाएं हैं और उनका जो लक्ष्य है वो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं।
कमला अंकिबाई घमंडीराम गोवानी ट्रस्ट की प्रबंधक निदर्शना गोवानी ने अवार्ड शो की महत्ता पर जोर डालते हुए सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। कार्यक्रम में कई प्रतिभागियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति की । इसके साथ ही, रमेश गोवानी जी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए आधी आबादी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ अलका गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव भाजपा,प्रशांत कुमार सिंह, डॉ नरेश बोडखे, रोहित दूबे, संतोष कुमार दीक्षित, मल्लिका नड्डा, लीना, रंजना कुमारी मौजूद रहे।