चारधाम की कथा में प्रीति ने बताया कैसे हुआ सीता स्वयंवर और धनुष टूटने के बाद प्रभु श्रीराम का विवाह
स्टार न्यूज टेलिविज़न
बुलबुल पाण्डेय की रिपोर्ट
गाजीपुर: सुहवल चार धाम में चल रहे 9 दिवसीय हवन पूजन व अनुष्ठान कार्यक्रम के तहत दोपहर के समय प्रवचन देते हुए प्रीति उपाध्याय ने राम सीता स्वयंवर व विवाह की कथा को सजीव रूप से प्रस्तुत किया और कहा कि वह ऐसा क्षण था जहंा जिस समय पूरे ब्रह्माण्ड के राजा व राजकुमार जुटे थे। देवता आसमान से फूल बरसा रहे थे, मिथिलावासियों की आंखों से खुशी के अश्रु बह रहे थे। उस पल की कल्पना की मानव जाति को संदेश देती हैं।
कथा में जिले भर के समाजसेवियों, व्यापारियों, कवियों ऋृषिमुनियों के साथ साधु संतो का आवागमन तेज होता जा रहा है। प्रवचन में नर नारियों का हुजुम उमड़ रहा है। देर रात तक प्रवचन के साथ प्रसाद वितरण में हजारों लोग अपनी भागीदारी कर रहे है। कथा के आयोजक व समाजसेवी रिद्धिनाथ पाण्डेय भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुये है। इसलिये भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ भारतीय किसान मोर्चा युवा मोर्चा व विभिन्न पार्टी के संगठनों से जुड़े लोग भी आशिर्वाद व प्रसाद लेने पहुंच रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र नाथ राय व पूर्व प्रदेश मंत्री समेत दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने चार धाम पहुंचकर अनुष्ठान में अपनी आहुति दी और प्रसाद ग्रहण करने के बाद कथा का भी श्रवण किया।
कार्यक्रम के आयोजक रिद्धि नाथ पाण्डेय ने क्षेत्रीय जनता, साधु संतो, गरीबो व दरिद्र नारायण का आहवान किया है कि सभी लोग चार धाम पहुंचे और कथा श्रवण करने के साथ-साथ माॅ अन्नपूर्णा का प्रसाद ग्रहण करें ताकि उनका जीवन सार्थक हो सके। कार्यक्रम में धर्मेन्द्र सिंह, कप्तान सिंह, श्रवण राय, अश्वनी मिश्रा, शोभनाथ कुशवाहा, राकेश यादव, विनोद यादव, सूरज यादव, राजेश सिंह आदि सभ्य जनो नें अपनी भागीदारी की।