उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

आगरा कुष्ठ आश्रम में रोमसंस ग्रुप द्वारा बिल्डिंग का नवीनिकारण सी एस आर योजना के अंतर्गत कराया गया

स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,

आगरा। कुष्ठ आश्रम गांधी ग्राम ताज़गंज आगरा मे रोमसंस ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड नुनीहाई आगरा द्वारा सभा भवन का निर्माण एवं पूर्व निर्मित बिल्डिंग का नवीनिकारण सी एस आर योजना के अंतर्गत कराया गया। जिसका लोकार्पण बुधवार को रोमसंस ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन विजय खन्ना, मैंनेजिंग डायरेक्टर किशोर नारायन खन्ना, ज्वाइंट मैंनेजिंग डायरेक्टर ललित नारायन खन्ना के कर कमलो द्वारा किया गया। रोमसंस ग्रुप के चेयरमेन व मैंनेजिंग डायरेक्टर ने बताया की कंपनी समय समय और जगह जगह पर इस प्रकार के कार्य लोकहित मे आवश्यकता अनुसार करती रहती है। डायरेक्टर विकास खन्ना ने बताया की कुष्ठकार्यक्रम मे मुख्य रूप से डायरेक्टर सौरभ खन्ना, व लक्ष्य खन्ना उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कुष्ठ आश्रम के प्रधान वीरेंद्र यादव तथा सचिव विचित्र साहू तथा कुष्ठ आश्रम की प्रबंधक समिति के सदस्यो ने अपनी उपस्थित के साथ साथ रोमसंस ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड की भूरी भूरी प्रशंसा की व धन्यवाद किया आश्रम मे सभा भवन की मांग व आवश्यकता को देखते हुए इस कार्य को कराया गया है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से डायरेक्टर सौरभ खन्ना, व लक्ष्य खन्ना उपस्थित रहे। कार्यक्रम के

दौरान कुष्ठ आश्रम के प्रधान वीरेंद्र यादव तथा सचिव विचित्र साहू तथा कुष्ठ आश्रम की प्रबंधक समिति के सदस्यो ने अपनी उपस्थित के साथ साथ रोमसंस ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड की भूरी भूरी प्रशंसा की व धन्यवाद किया

आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Check Also
Close
Back to top button