महिमा मंडन की आस लगाये राजनैतिक धुरंधरो की धडकने तेज एमएलसी की 13 सीटो की शुरू हुई दावेदारी
स्टार न्यूज टेलिविज़न
राकेश की रिपोर्ट
लखनऊ।यूपी की पॉलिटिक्स से जुड़ी बड़ी खबर यूपी में खाली हो रही विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव की तारीख हुई घोषित।लोकसभा चुनाव के पूर्व इस घोषणा से सूबे मे महिमामंडन की आस लगाये दलीय या विपक्ष से किनारा कर सत्ता के करीब चक्र मण कर रहे राजनीतिक सूरमाओ की धडकने भी तेज हो गयी है।
वही यूपी की राजनीति मे अपनी पकड का ढिढोरा पीटने वाले सपा बसपा भासपा काग्रेस अपना दल पीस पार्टी जैसे तमाम दल इस चुनाव मे अपनी भागीदारी के लिए असहज महसूस कर रहे है?
बताया जा रहा है कि 4 मार्च को जारी होगी अधिसूचना, नामांकन का अंतिम दिन 11 मार्च होगा।
नामांकन पत्रों की जांच 12 मार्च को होगी, नाम वापसी 14 मार्च तक हो सकेगी।
13 सीटों के लिए वोटिंग 21 मार्च के लिए होगी और वोटो की गिनती भी उसी दिन होगी।
जिन सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें भाजपा के डॉ. महेन्द्र कुमार सिंह, मोहसिन रजा, अशोक कटारिया, अशोक धवन, बुक्कल नवाब, यशवंत, विजय बहादुर पाठक, विद्या सागर सोनकर, डा. सरोजनी अग्रवाल व निर्मला पासवान शामिल हैं।
इनके अलावा सपा के नरेश चन्द्र उत्तम, अपना दल (सोनेलाल) के आशीष पटेल व बसपा के भीमराव अम्बेडकर हैं। वहीं, कांग्रेस के बाद अब बसपा का भी उच्च सदन में प्रतिनिधित्व खत्म हो जाएगा। विधानसभा में बसपा के मात्र एक विधायक हैं ऐसे में अकेले दम पर उच्च सदन में अब उसका एक भी सदस्य नहीं पहुंच पाएगा।