ताज़ा तरीन खबरेंDelhi

देश के संघीय ढांचे को बचाने के लिए जंतर-मंतर पर आयोजित धरने में शामिल हुए सीएम केजरीवाल, बोले- ‘‘केंद्र में बैठी भाजपा संघीय ढांचे को खत्म करना चाहती है’’

सुषमा रानी

नई दिल्ली, 08 फरवरी देश के संघीय ढांचे को बचाने के लिए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित धरने में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान शामिल हुए। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश का संघीय ढांचा हमारे संविधान और लोकतंत्र का आधार है, केंद्र में बैठी भाजपा इसे ख़त्म करना चाहती है। देश के संघीय ढांचे और लोकतंत्र को बचाने की यह लड़ाई हम सबकी है। उन्होंने कहा कि देश के आधे राज्यों मे विपक्ष की सरकारें हैं, जिन्हें केंद्र सरकार काम नहीं करने दे रही है। केंद्र इन राज्यों का जायज फंड नहीं दे रहा है, राज्यपालों- उपराज्यपालों के जरिए हर काम में टांग अड़ा रही
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा इस वक्त ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार ने विपक्ष की सरकारों के खिलाफ युद्ध छेड़ा हुआ है। हम लोगों के साथ हिन्दुस्तान-पाकिस्तान कर रखा है।
केंद्र सरकार विपक्ष दलों की सरकारों को प्रतड़ित करने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है।
केंद्र सरकार से हम भीख नहीं मांग रहे हैं, बल्कि अपने राज्य की जनता का हक मांग रहे है।
दिल्लीवाले हर साल दो लाख करोड़ टैक्स देते हैं और बदले में केंद्र मात्र 325 करोड़ रुपए देती है।
दिल्ली में एलजी सरकार के छोटे-छोटे काम में भी टांग अड़ा रहे हैं।
पहले अपराध की जांच होती थी और सजा मिलने पर दोषी जेल जाता था, लेकिन अब ये बिना केस के ही किसी को जेल भेज रहे हैंl
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएमएलए कानून के तहत इन्होंने झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया है। अभी तक उनके उपर कुछ भी साबित नहीं हुआ है, अभी उनके उपर मुकदमा नहीं चला है। अभी तो मुकदमा शुरू भी नहीं हुआ है, जांच चल रही है। लेकिन अगर उनके मुकदमें को पूरा होने में 15 साल लग गए तो हेमंत सोरेन 15 साल जेल में रहेंगे। ऐसे तो कल मुझे भी पकड़ कर जेल में डाल देंगे, विजयन, स्टालिन साहब को पकड़कर जेल में डाल देंगे। ये किसी को भी पकड़ कर जेल में डाल देंगे और उसकी सरकार गिरा देंगे। हेमंत सोरेन को जेल में डालने के बाद 48 घंटे तक उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश करते रहे, लेकिन जेएमएम के विधायक इनके सामने नहीं टूटे। इस तरह किसी को भी जेल भेज कर उसकी सरकार तोड़ देंगे और अपनी सरकार बना लेंगे। देश में यह क्या चल रहा है?भाजपा वालों को अहंकार नहीं करना चाहिए, समय का चक्र घूमता रहता है
पंजाब के राज्यपाल ने सरकार के बजट सत्र को अवैध ठहरा दिया था और हमें सुप्रीम कोर्ट जाना
केंद्र सरकार ने पंजाब का जीएसटी, एनएचएम, आरडीएफ समेत कई योजनाओं का पैसा रोक रखा है- भगवंत मान*
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब अपना हक मांग रहा हैं, अपने एमएसपी की मांग कर रहा है। पंजाब से सबसे ज्यादा लोग फौज में जाते हैं। इन्होंने पंजाब की कुर्बानियों और संस्कृति को दिखाने वाली तीन शानदार झांकियों को गणतंत्र दिवस की परेड में शाामिल नहीं होने दी। पूरी दुनिया में पंजाबी बसते हैं, लेकिन ये मोहाली और अमृतसर एयपोर्ट को इंटरनेशनल नहीं बनने दे रहे हैं। हम यहां भीख मांगने नहीं आए हैं, हम अपने हक का पैसा मांगने आए हैं। इन लोगों ने हमारे जीएसटी, एनएचएम, आरडीएफ और अन्य योजनाओं का पैसा रोक रखा है। हम विकास की राजनीति करते हैं। हम स्कूल, अस्पताल, क्लीनिक और इन्फ्रास्ट्रक्चर की बात करते हैं।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button