अब तक खास और अहम ख़बरों की सुर्खियां
✍🏻ढाका. बांग्लादेश में आम चुनाव (Bangladesh Election) के लिए आज मतदान होगा, जिसमें मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की गैर-मौजूदगी के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने की उम्मीद है.
✍️”मुसलमान 20 से 26 जनवरी के बीच घर पर ही रहें”।बदरुद्दीन अजमल ने कहा_
✍️I.N.D.I.A गठबंधन के सहयोगी दल बीजेपी को खत्म करना नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी को मिटाना चाहते हैं कांग्रेस को यूपी में अकेले चुनाव लड़कर सपा से छुटकारा पा लेना चाहिए अगर हम सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो लोग हमसे कहेंगे कि इन पर तो राम भक्तों पर गोली चलाने का पाप है।आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा।
✍️फिजिकली जाकर अपना नामांकन फॉर्म भर सकेंगे AAP नेता संजय सिंह, दिल्ली कोर्ट ने दी इजाजत।
✍️”पहले महिलाएं चूल्हे के अंदर आंसू बहाती थी 10 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया”_उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा।
✍️ ईडी ने अपनी सप्लीमेंट्री चार्ज शीट में जिस तरह से मेरा नाम लिखा है वह पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है ईडी अपने राजनीतिक अकाउंट के इशारे पर कूटरचनाकार लोगों को गिरफ्तार कर रही है ईडी ने जाँच को अपराध की बजाय राजनीतिक दबाव व बदनामी का हथियार बना लिया।कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा_
✍️ISRO की बड़ी कामयाबी, पांच महीने बाद सूरज के L1 प्वाइंट पर पहुंचा Aditya यान।
✍️चलती ट्रेन में लगी ठंड तो उपले जलाकर सेंकने लगे हाथ_*
दो युवक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरल कोच में उपले जलाकर हाथ सेंक रहे थे।अलीगढ़ में ट्रेन को रुकवा कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
✍️ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट मामले में 24 जनवरी को आएगा फैसला।ASI ने दाखिल किया था प्रार्थना पत्र।_ASI ने रिपोर्ट सार्वजनिक न करने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था।
✍🏻मैं NCP का नेतृत्व करने में अजित पवार से ज़्यादा काबिल हूं।
NCP की नेता सुप्रिया सुले का बयान ।
✍🏻YSR कांग्रेस से जुड़ने के 10 दिन बाद ही पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायूड ने छोड़ी पार्टी_*
उन्होंने X पर लिखा, “कुछ समय के लिए राजनीति से दूर रहने का फ़ैसला किया है”।
✍🏻पाकिस्तान टीम ने डेविड वॉर्नर को बाबर आजम की जर्सी गिफ्ट की।
खुशी से डेविड वॉर्नर ने कहा, “माशाअल्लाह-इंशाअल्ला”
✍🏻UP : राहुल गांधी मामले में कोर्ट में टली सुनवाई_*
सुल्तानपुर में अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण टली सुनवाई
उनके ख़िलाफ़ जेपी नड्डा के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला दायर है
✍🏻हम 14 जनवरी से राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होगी_*
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान
✍🏻बांग्लादेश : ढाका में अज्ञात बदमाशों ने गोपीबाग इलाके में यात्री ट्रेन में आग लगा दी_*
✍🏻नौसेना कमांडो द्वारा अपहृत जहाज पर सवार सभी भारतीयों को बचाया गया_*
✍🏻अमेरिका मे विमान का दरवाजा हवा में उड़ा, सभी यात्री सुरक्षित_*
विमान को बाद में सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतार लिया गया
✍🏻सर्दी के कारण 14 जनवरी तक बंद रहेंगे नोएडा के स्कूल_*
✍️MP : भोपाल के हॉस्टल से 26 लड़कियां गायब, संचालक और अधिकारियों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज़_*
✍️UP : राहुल गांधी मामले में कोर्ट में टली सुनवाई।सुल्तानपुर में अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण टली सुनवाई।उनके ख़िलाफ़ जेपी नड्डा के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला दायर है।
✍️ओडिशा : अस्पताल में एसी कंप्रेसर में मैकेनिक की मौत हो गई, पति की मौत सुन गर्भवती ने की आत्महत्या।बाद में मरने वाला शख़्स कोई और निकला।
सास ने बहू की मौत के लिए अस्पताल को जिम्मेदार ठहराया।
✍🏻