T 20 सीरीस मे इंग्लैंस ने शुरुआत के दो मैचों को जीतकर सीरीस को अपने नाम कर लिया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट मैच में चल रही इंग्लैंड vs इंडिया की तीन मैचों की T 20 सीरीस मे इंग्लैंस ने शुरुआत के दो मैचों को जीतकर सीरीस को अपने नाम कर लिया।
इंग्लैंड vs इंडिया महिला क्रिकेट मैच मे तीन मैचों की T 20 सीरीस के दौरान इंग्लैंड ने 4 विकेट से मैच को जीता और भारत को चखाया हार का मज़ा इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर गेन्दबाज़ी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का मौका दिया। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 80 रन ही बना पाए। इंग्लैंड के गेन्दबाज़ो के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से भारत इंग्लैंड को एक बड़ा लक्ष्य देने मे नाकाम रही। भारत महज़ 16.2 ओवर खेलकर आल आउट हो गयी। जेमिमः रोड्रिक्स ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये इन्होने 33 गेंदे खेली और 30 रन बनाये जिसमे 2 चौके शामिल रहे भारत की तरफ से बाकि खिलाडियों से कोई खास प्रदर्शन नहीं देखने को मिला। इंग्लैंड की तरफ से चार्ली डीन ने अच्छी गेन्दबाज़ी करते हुए 4 ओवर डाले और सिर्फ 16 रन ही खर्च किये और 2 विकेट चटकाये कुछ इसी तरह से लॉरिन बेल और सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लैंन इन्होंने भी 2,2 विकेट चटकाये। इंग्लैंड के महिला बल्लेबाज़ों नें अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए मैच को सिर्फ 11.2 मे 6 विकेट खोकर ही जीत लिया जिसमे एलिस कैप्सि नें 21 गेंदों मे 25 रन बनाये जिसमें 4 चौके भी शामिल रहे भारत की तरफ से रेणुका सिंघ ने और दीप्ति शर्मा ने 2,2 विकेट चटका