पुलिस मित्र फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर
नई दिल्ली।ब्रिटिश शासन मैं आज से लगभग 162 साल पहले दिल्ली में पांच दिल्ली पुलिस थानों की नीव रखी गई। कोतवाली,सदर बाज़ार,मेहरौली और सब्ज़ी मंडी 1861 में । जो दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली में पहली एफ आई आर दर्ज हुई वो थाना सब्ज़ी मंडी में दर्ज की गई। जो की कुछ घरेलू बर्तन और कुछ कपड़े थे ।इसी के चलते आज के समय के एस एच ओ थाना सब्जी मंडी राम मनहोर मिश्रा एवं अपनी पहली पोस्टिंग डीसीपी के रूप में मनोज कुमार मीणा ने इस ऐतिहासिक पल को याद करते हुए थाना सब्जी मंडी के 162 साल पूर्ण होने पर 162 कैक, 162, रूपी किलो की माला 162 तरह की आतिशबाजी के साथ इस पल को खुशी के रूप मैं बनाया गया ।एस एच ओ थाना सब्ज़ी मंडी राम मनहोर मिश्रा जी और डीसीपी मनोज मीणा ने कुछ बच्चों के साथ मिलकर थाने में चित्रकारी प्रतियोगता का भी आयोजन किया ।पुलिस मित्र फाउंडेशन संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया क्षेत्र की आरडब्ल्यूए ने भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए ।थाने में संगीत भरी शाम में दिल्ली पुलिस के जवानों ने इस मौके पर अपनी सुरीली आवाज़ मे मंच को देश भक्ति के गानों से मंत्र-मुग्ध कर दिया।