सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
1.मोदी बोले- योगीजी अच्छे-अच्छों की गर्मी निकालने में एक्सपर्ट, देवरिया में कहा- माफिया के महल की जगह गरीबों के घर बन रहे; यूपी में माहौल बदला
2. शाह बोले-जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव होंगे, फिर राज्य का दर्जा देंगे; 5 साल के अंदर UCC लाएंगे, एकसाथ चुनाव भी करवाएंगे
3.रक्षा मंत्री बोले- देश में बार-बार चुनाव नहीं चाहते, अगले 5 साल में वन नेशन-वन इलेक्शन होगा, केजरीवाल ‘वर्क फ्रॉम जेल’ वाले पहले सीएम
4. प्रियंका गांधी बोलीं- मेरी शादी ठेठ पंजाबी परिवार में हुई, कहा- सास से पंजाबियत की बातें सीखीं, PM सोच रहे हैं देश की महिलाएं बेवकूफ
5. प्रियंका गांधी बोलीं-चंडीगढ़ का सपना नेहरू जी ने देखा, कहा- विदेश से आर्किटेक्ट बुलाकर निर्माण कराया, मोदी ने यहां 10 साल कुछ नहीं किया
6.सेना प्रमुख जनरल पांडे का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ाया गया, अब 30 जून को होंगे रिटायर
7.बिहार के लोगों के लिए ये अपमानजनक है, बहुत बुरा है’, पीएम मोदी के ‘मुजरा’ बयान पर बरसे खरगे
8. लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले विपक्षी गठबंधन INDIA की बड़ी बैठक, 1 जून को महाजुटान
9.मोदी-शाह और फडणवीस ने गडकरी को हराने के लिए किया काम, संजय राउत का बड़ा दावा
10 .सीएम नीतीश कुमार की जुबान फिर से फिसली, इस बार बोले- 400 से अधिक सीट लाकर नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाना है, इससे पहले दो बार बीजेपी को 4000 सीटें पार होने का दावा भी किया
11 .तंबाकू, गुटखा और पान मसाला पर तेलंगाना सरकार का चला हंटर, एक साल के लिए लगाया प्रतिबंध
12.अजमेर रेलवे स्टेशन के सामने फटा सिलेंडर, अफरातफरी; आसपास के ढाबे चपेट में आए, हालांकि आग पर काबू पाया गया
13.कोलकाता ने तीसरी बार जीता IPL, बॉलर्स ने हैदराबाद को फाइनल के सबसे कम स्कोर पर रोका, बल्लेबाजों का फास्टेस्ट रन चेज
14 .बंगाल तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा भीषण चक्रवाती तूफान रेमल, कई जगह बारिश; पेड़ भी उखड़े
*=============================*