फिरोजाबाद में आज निका जा रही राम बारात को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट छपे छपे पर होगी नजर
जनपद में निकाली जा रही श्री राम बरात शोभायात्रा के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद एवं श्रीमान अपर जिलाधिकारी जनपद फिरोजाबाद द्वारा शोभायात्रा में तैनात किये गये फिरोजाबाद एवं अन्य जनपदों के पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों संग पालीवाल हॉल में ब्रीफिंग की गई।
ब्रीफिंग के दौरान महोदय द्वारा बताया गया कि सम्पूर्ण शोभायात्रा में कुल 650 से अधिक पुलिसकर्मियों को जगह-जगह मुश्तैद किया गया है, जिसमें 02 ASP फिरोजाबाद तथा 01 ASP अन्य जनपद से, 07 क्षेत्राधिकारी फिरोजाबाद तथा 04 क्षेत्राधिकारी अन्य जनपद से, कुल 35 निरीक्षक, 50 उ0निरीक्षक व हे0का0/का0 आदि को शोभायात्रा की विशेष सुरक्षा व्यवस्था के क्रम में प्रारम्भ, मध्य एवं अन्तिम पक्तिं में तैनात किया गया है ।साथ ही श्री राम बरात शोभायात्रा के सम्पूर्ण मार्ग को ऑपरेशन त्रिनेत्र के दृष्टिगत कम्युनिटी पुलिसिंग द्वारा स्थापित किये गये सीसीटीवी कैमरों से अच्छादित किया गया है ।
किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने हेतु जगह-जगह स्थापित वीडियो वॉल को कैमरों से कनेक्ट कर प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों द्वारा सतर्क निगरानी रखी जायेगी । इसी क्रम में सम्पूर्ण शहर क्षेत्र में भिन्न-भिन्न स्थानों पर ड्रोन कैमरों द्वारा सतर्क निगरानी रखी जा रही है ।
पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगणों द्वारा श्री राम बरात शोभायात्रा के आयोजकों एवं संचालकों संग वार्ता करते हुए शोभायात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु संवाद स्थापित किया गया है । ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उपजिलाधिकारी महोदया, समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य पुलिसकर्मचारीगण आदि मौजूद रहे ।
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट