✍🏻 दिल्ली:राजधानी के स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तीसरी से आठवीं के विद्यार्थियों की शिक्षा पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने इसके तहत अपनी पदोन्नति नीति में भी बदलाव किया है।
✍🏻 दिल्ली:उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान तीन दिन की सार्वजनिक छुट्टी पर मुहर लगा दी है। दिल्ली में स्कूल, दफ्तर और दुकानें सब बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस को इस बाबत प्रस्ताव भेजा था, जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जी-20 को देखते हुए आठ, नौ और 10 सितंबर को सार्वजनिक छुट्टी की जाए।
✍🏻राजधानी दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में मिलने वाली इलाज की सुविधाओं की फेहरिस्त में बोन मैरो ट्रांसप्लांट की एक और सुविधा शामिल हो गई है. सफदरजंग अस्पताल में पहला और सफल बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया गया है, जो कि देश के किसी भी केंद्रीय अस्पताल में पहला है.
✍🏻उत्तर प्रदेश कांग्रेस में पार्टी ने एक बड़ा बदलाव करते हुए अजय राय को अध्यक्ष चुना है। उनके कार्यभार संभालने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस के नेता पार्टी के इस संदेश को समझने का प्रयास कर रहे हैं।
✍🏻केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की 2022 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों पर मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगने वाले सीबीआइ के 500 से अधिक अनुरोध विभिन्न सरकारी विभागों में लंबित हैं।
✍🏻गाजियाबाद। सिहानी गेट थाने में पुलिस स्नेचिंग के मामले पुलिस पूछताछ के लिए तीन युवकों को थाने लाई। पुलिस कस्टडी में शाहजहां उर्फ सलमान नाम के युवक ने गले में नाड़ा गले में बांधकर आत्महत्या का प्रयास किया।
✍🏻कौशांबी। यातायात पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर जाति और नंबर को राम नाम से लिखने पर 24000 का चालान किया है। बुधवार को ट्विटर पर शिकायत होने के बाद यातायात पुलिस ने कार्रवाई की। यातायात निरीक्षक ने बताया कि ट्विटर पर एक यूज़र ने नियमों के उल्लंघन की शिकायत की थी जिसमें स्कॉर्पियो गाड़ी का नंबर राम नाम से और जाति लिखी थी।
✍🏻 जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एलजी वीके सक्सेना ने सभी कोआर्डिनेटरों को स्थिति रिपोर्ट पेश करने के लिए बुलाया है। गुरुवार को होने वाली बैठक में महीने भर से चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
✍🏻केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की किताबों के साथ ग्यारहवीं और बारहवीं क्लास के लिए एडीशनल किताबें जारी की हैं. इसमें वह चैप्टर्स भी शामिल हैं जो कथित रूप से एनसीईआरटी की किताबों में हटाए गए हैं.
✍🏻उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर के पारसौल गांव निवासी एक युवक की कार का बुलंदशहर और नोएडा में चालान हो गया। जबकि पीड़ित के अनुसार उसकी कार काफी समय से गांव में ही है।
✍🏻रूस :राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मई में बगावत का बिगुल बजाने वाले निजी सेना वैगनर आर्मी के चीफ येवगिनी प्रिगोझिन की मौत हो गई है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि उनका जेट क्रैश हो जाने से मौत हुई है।