नई दिल्ली ( सुषमा रानी) योगेंद्र कुमार हेड वार्डर तिहाड़ जेल एवं मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया , राष्ट्रपति द्वारा दिये जाने वाला अति विशिष्ट सुधारात्मक सेवा पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई , इससे पहले उन्हें विशिष्ट सुधारात्मक सेवा पदक 2018, तथा नेचर के तहत पशु कल्याण के क्षेत्र में किये उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भारत सरकार द्वारा दिये जाने वाला राष्ट्रीय प्राणी मित्र अवार्ड 2021 से भी सम्मानित किया जा चुका है , तथा इनका नाम लिम्का बुक एवं इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है तथा महानिर्देशक तिहाड़ जेल डिस्क( मैडल) मिल चुका है
योगेंद्र कुमार ने तिहाड़ जेल में अनेकों सुधारात्मक कार्य किये एवं उन्होंने कॅरोना काल मे बिना छुट्टी लिये जरूरत मंदो को जेल से बचा हुआ खाना वितरित किया
प्राकृतिक सुरक्षा के तहत पिछ्ले 5 वर्षो से चाइनीज माझे , प्रदूषण , पशुओं पर क्रूरता के विरुद्ध अभियान चला रखे है
तथा गोरैया बचाओ अभियान से भी जुड़े हुए है
योगेंद्र कुमार ने अब तक लगभग 200 स्कूल, कॉलेज तथा सार्वजनिक स्थानों में जाकर लाखो बच्चो एव युवाओ इन जागरूकता अभियानों से जोड़ा
योगेंद्र कुमार ने अब हजारों घायल एवं बीमार पशु पक्षियों को रेसक्यू करके जान बचाई , हर साल योगेंद्र कुमार 500 फलदार वृक्ष लगते है वह अपनी सैलरी का 10 प्रतिशत नेचर की सुरक्षा पर खर्च करते है ।