अमरावती जिले की तीन स्कूल मे इम्तिहान का आयोजन
खादीम ऊममत ग्रुप की जानेीब से लिया गया सीरातून नबी इम्तेहान कामियाब रहा.
पिछले दिनो अमरावती जिले की तीन स्कूल मे इम्तिहान का आयोजन किया गया. इम्तिहान मे मनपा क्षेत्र की सभी बडी स्कूल के १००० विद्यार्थी ने हीससा लीया. इम्तिहान का सबसे बडा सेंटर सैफीया उू्रदु जुनियर कॉलेज रहा .जीसे परीनसपल इरफान अहमद सर ने उपलब्ध करवाया. इमतेहान को लेने के लिए मनपा अमरावती उर्दू के सभी टीचर्स ने मेहनत की. इस इमतेहान के इन्चार्ज अजहर खान सर. मोहम्मद इमरान सर. अकील अहमद सर. अन्सार अहमदशाह सर. नाजीमा बाजी साहेबा इनके अथक मेहनत से इमतेहान कामयाब रहा . सेंटर की जिम्मेदारी उमर चौस सर और उनके साथियों ने निभाई. साथ ही साथ बडनेरा सेंटर की जिम्मेदारी जमीलअहमद स. और साबीर सर ने पुरी की कॅमप की जिम्मेदारी अन्सार शाह सर. मुक्तार अहमद सर .अकील अहमद सरने की.इमतेहान काै कामयाब बनाने में अतहर सर. मोहम्मद आसिफ सर .शाकीर सर .अन्सार सर. शोएब सर और मनपा उर्दू के सभी टीचर्स ने बहुत मेहनत की..साथ ही माननीय शिक्षण अधिकारी श्री प्रकाश मेश्राम सर का भी सहयोग रहा . इमतीहान का नतीजा 14 जनवरी को घोषित किया जायेगा..