DelhiNewsताज़ा तरीन खबरें

दिल्ली ‘गैस चैंबर’ में तब्दील, कांग्रेस का विरोध तेज

ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर दिल्ली सचिवालय पहुँचे देवेन्द्र यादव

“दिल्ली वालों की सांसों की कीमत राजनीति नहीं—CM तुरंत हेल्थ इमरजेंसी लगाएँ”

वीना टंडन
नई दिल्ली, 26 नवंबर 2025। राजधानी में एक्यूआई 400 के पार पहुँचने के बाद पैदा हुए गंभीर प्रदूषण संकट को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने आज भाजपा सरकार पर निशाना साधा। प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर दिल्ली सचिवालय पहुँचा और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नाम ज्ञापन पर्यावरण सचिव को सौंपा।

यादव ने कहा कि “दिल्ली गैस चैंबर बन चुकी है, लोग अपनी सांसों के लिए तरस रहे हैं और मुख्यमंत्री कहती हैं—प्रदूषण उन्हें दहेज में मिला है। यह मजाक नहीं, राजधानी के लोगों की जिंदगी का सवाल है।”
“हेल्थ इमरजेंसी लागू करो — सर्वदलीय बैठक बुलाओ” : कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस ने मांग की कि दिल्ली सरकार तुरंत स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करे और प्रदूषण से निपटने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाए।
आज प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में देवेन्द्र यादव के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार, AICC प्रभारी काजी निजामुद्दीन, पूर्व मंत्री कृष्णा तीरथ, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, नाजिया दानिश, अभिषेक दत्त और अन्य नेता ऑक्सीजन सिलेंडर व मास्क पहनकर प्रतीकात्मक प्रदर्शन करते नजर आए।
सबसे ज्यादा चोट गरीब-मज़दूर वर्ग को—सरकार बेपरवाह”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की 90% कमजोर व गरीब आबादी एयर प्यूरीफायर या नियंत्रित इनडोर माहौल का खर्च नहीं उठा सकती। मजदूरों के काम बंद हैं, दिहाड़ी नहीं मिल रही, पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रेप-3 लागू करने के बाद भी मजदूरों के लिए राहत या सहायता की कोई व्यवस्था नहीं की गई।

“भाजपा की 9 महीने की सरकार भी सिर्फ बयानबाजी में व्यस्त”
यादव ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले प्रदूषण खत्म करने के बड़े-बड़े दावे किए थे, पर अब सरकार प्रदूषण नियंत्रण की बजाय केवल भाषण और झूठे वादे कर रही है।
उन्होंने पूछा—
“क्या सीनियर सेकेंडरी बच्चों के लिए प्रदूषण हानिकारक नहीं? सरकार तुरंत स्कूल बंद करे।”
“एक्टिंग नहीं, एक्शन चाहिए” — कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस ने कहा कि:
भाजपा सरकार AQI निगरानी को लेकर आंकड़े छुपाने और डेटा में हेरफेर कर रही है
8 महीनों में DTC की 2000 बसें हट चुकी हैं, दिसंबर तक 1032 और हट जाएँगी
टूटी सड़कों, धूल, वाहन उत्सर्जन पर सरकार ने कोई नियंत्रण नहीं किया

कांग्रेस ने कहा कि CM रेखा गुप्ता अगर गंभीर होतीं तो पड़ोसी राज्यों से पराली रोकने पर बातचीत करतीं।
“दिल्ली के बर्बाद होते पर्यावरण के लिए BJP के साथ AAP भी जिम्मेदार”
देवेन्द्र यादव ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में AAP और अब पिछले 8 महीनों में BJP—दोनों सरकारें दिल्ली का बुनियादी ढाँचा, ग्रीन कवर और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुधारने में विफल रहीं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान:
दिल्ली का ग्रीन कवर 1% से बढ़कर 20% हुआ
पूरी DTC बसों को CNG में बदला गया
मेट्रो के दो फेज तैयार हुए
दिल्ली को केरोसीन-मुक्त बनाया गया
महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर दिए गए

“CM तुरंत हेल्थ इमरजेंसी लागू करें या ऑल पार्टी मीटिंग बुलाएँ”
कांग्रेस ने स्पष्ट कहा कि दिल्लीवासियों की जिंदगी के साथ और खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सरकार को तत्काल—
स्वास्थ्य आपातकाल
स्कूल बंद
मजदूरों के लिए राहत
दिल्ली की सड़कों, बसों और प्रदूषण नियंत्रण पर प्रभावी कदम
उठाने होंगे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button