उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

कानपुर मैट्रोस्टेशनों के नाम वीर क्रांतिकारीयों के नाम पर रखने की मांग करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश कानपुर नगर    क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में देश में वीरों को सम्मान दिलाने को लेकर निरंतर सरकार से मांग की जा रही है , कानपुर नगर में श्री बेदी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के नाम श्रीमान जिलाधिकारी कानपुर नगर को ज्ञापन सौंपा , उन्होंने सरकार से मांग रखी है कि कानपुर नगर में मैट्रो स्टेशनो के नाम देश की आजादी में अनमोल बलिदान देने वाले वीरों के नाम पर सरकार रखे पहले से वीरों के नाम पर जो चौराहे बने हैं उसके निकट बनने वाले मैट्रो स्टेशन का नाम स्वतः उस वीर सपूत के नाम पर होना चाहिए , जैसे परेड चौराह सरदार भगत सिंह जी के नाम पर है तो नमीन मार्केट मैट्रो स्टेशन सरदार भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाए , फूल बाग मेट्रो स्टेशन श्री गणेश शंकर विद्यार्थी जी के नाम पर , बड़ा चौराह मंगल पांडे जी के नाम पर और इस क्रम में चंद्रशेखर आजाद जी सरदार ऊधम सिंह जी , अशफाक अल्ला खान जी , रामप्रसाद बिस्मिल जी , सरदार करतार सिंह सराभा जी , नानाराव तात्या टोपे जी , राजगुरु जी सुखदेव जी आदि वीरों के नाम पर रखें जाएं ताकि आने वाली नई पीढ़ियों , भारत की गौरवशाली वीरों की वीरता और राष्ट्र प्रेम से प्रेरित होती रहें    बी एस बेदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता, एड जगजीवन राम प्रदेश सलाहकार , समाजसेवी अंकुर श्रीवास्तव , समाजसेवी फैजल जमाल , जयप्रकाश , हाजी इस्लाम , सनी , राजकुमार यादव ,एड बाबू लाल वर्मा आदि

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button