उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

क्रान्तिकारी करतार सिंह सराभा की जयंती पर वीरों को भारत रत्न और शहीद का दर्जा देने की मांग


उत्तर प्रदेश टूंडला  क्रान्तिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन द्वारा संचालित गुरु नानक रसोई पर देश की आजादी के महान भारत मां के सच्चे वीर सपूत सरदार करतार सिंह सराभा जी की जयंती पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता बी एस बेदी के नेतृत्व आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित डॉ अनिल वार्ष्णेय और समाजसेवी वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव उदयवीर सिंह पुनिया एवं संगठन के पदाधिकारी समाजसेवियों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया और मीठे शरबत का वितरण किया, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने कहा सरदार करतार सिंह सराभा का जन्म पंजाब के जिला लुधियाना के सराभा गांव में हुआ इनकी प्रारंभिक शिक्षा लुधियाना और गांव में हुई इनके पिता का देहांत हो गया था इनकी परवरिस माता और दादा ने की थी 15 वर्ष की उम्र में गदर पार्टी के सक्रिय सदस्य बन गए थे दिल में एक ही सपना सजाए रखा ब्रिटिश राज्य का अंत और देश की आजादी सरदार भगत सिंह इनको अपना आदर्श गुरु मानते थे , इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है सराभा कितने बड़े क्रांतिकारी थे उच्च शिक्षा अमेरिका के कोलीफॉर्निया विश्वविद्यालय में ली वहां रह कर क्रांतिकारी गतिविधियों को अंजाम देते रहे उनको ब्रिटिश सरकार ने लाहौर षडयंत्र केस में 16 नवंबर 1915 सन में फांसी दे कर शहीद कर दिया था उस वक्त इनकी उम्र मात्र 19 वर्ष थी , देश का दुर्भाग्य है आजाद भारत की सरकारों ने वीरों को आज तक भारत रत्न और शहीद का दर्जा नहीं दिया आज शहीद की जयंती पर हम सरकार से मांग t आजादी के वीरों को भारत रत्न और शहीद का दर्जा जल्द सरकार दे कार्यक्रम के अतिथि डॉ अनिल वार्ष्णेय ने कहा सरदार करतार सिंह सराभा एक ऐसे क्रांतिकारी जो देश वासियों को गुलामी से मुक्त कराने के लिए 19 वर्ष की आयु में अपने को बलिदान कर दिया देश की सरकारों की यह नाकामी रही है कि अपने वीरों को भारत रत्न और शहीद का दर्जा नहीं दिया , इस से यह पता चलता है कही न कही आज भी हमारे बीच ब्रिटिश सोच पनप रही , भारत के वीरों के सम्मान में देश के हर नागरिक को आवाज उठानी चाहिए क्योंकि आजादी सभी देश वासियों को मिली कार्यक्रम में उपस्थित

बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , डॉ अनिल वार्ष्णेय , वरिष्ठ समाजसेवी वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव , समाजसेवी उदय वीर सिंह पौनिया, दीपक सलूजा पश्चिमी प्रदेश प्रभारी सूबेदार उदयवीर सिंह , समाजसेवी मनीष यादव,वीरेंद्र कुमार जिला संरक्षक , सरदार इंदर पाल सिंह , सरदार मनमंदिर सिंह, ठाकुर भजन सिंह ,राजकुमार ,नेकराम आदि लोग मौजूद रहे

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Check Also
Close
Back to top button