
पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज मिश्रा को उत्तर प्रदेश प्रभारी के पद पर किया मनोनीत
उत्तर प्रदेश,कानपुर नगर, उत्तर भारत का मात्र एक क्रांतिकारी वीरों के सम्मान में निरंतर आवाज बुलंद करने वाला , आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन , की राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित एवं शहीदों को सम्मान के लिए कानपुर नगर के मूल निवासी सुप्रसिद्ध पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज मिश्रा को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने संगठन की सदस्यता दिलाई और श्री बेदी ने वीरों एवं राष्ट्र के प्रति उनके स्नेह को देखते हुए सर्वसम्मति से उत्तर प्रदेश प्रभारी के पद पर मनोनीत किया है , संगठन के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बेदी ने कहा , मनोज मिश्रा संगठन के पुराने पदाधिकारी हैं उनका प्रभारी के पद पर तीसरी बार मनोनीत किया गया है संगठन आगे उनसे उम्मीद करता है निष्ठा पूर्वक सक्रियता से वीरों की मुहिम को प्रदेश में आगे बढ़ाएंगे । श्री मनोज मिश्रा के मनोनीत पर संगठन के सभी पदाधिकारियों ने उनको हार्दिक शुभकामनाएं दी श्री देवेंद्र कुमार यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता, रमेश सिंहवानी प्रदेश सचिव , एड जगजीवनराम ,प्रदेश सलाहकार , एड कुन्दन सिंह प्रदेश विधि सलाहकार , एड दिनेश गौतम विधि सलाहकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दीपक सलूजा पश्चिमी प्रदेश प्रभारी, आमीन अहमद अ , अल्पसंख्यक मोर्चा , गौरव सैनी जिला अध्यक्ष अलीगढ़,सुशील महाजन जिला उपाध्यक्ष, ठाकुर पप्पू ,राहुल कुमार जिला उपाध्यक्ष , तनुज गौतम जिला महासचिव , सुशील महाजन जिला उपाध्यक्ष, ठाकुर भजन सिंह, ,सुमित शर्मा जिला सचिव , यश वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष ,विवेक कुमार जिला सचिव ,कुशल कश्यप जिला महासचिव ,अनुपम मिश्रा ,अमित शर्मा , शुभम बलराम , विवेक , राहुल राज , नीरज , विशाल , पुष्पेंद्र , आदि