Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह की शुरुआत star News television की सुर्खियों के साथ

✍🏻मणिपुर में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान, 22 राइफल, ग्रेनेड आदि जब्त.

✍🏻ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद मार्को लोंघी PM मोदी के खिलाफ लिखा लेटर. लोंघी ने पत्र में लिखा, “पाकिस्तानी ब्रिटेन में रह रहे हैं, वो चुनाव में उन्हें ही वोट दें”. उन्होंने आगे लिखा कि संसद में सिर्फ वही हैं, जो कश्मीर के लिए पाक की आवाज बनेंगे.
लेटर में सांसद ने कहा कि मोदी फिर PM बन गए हैं, अब आने वाले महीने कश्मीर के लोगों के लिए कठिन होने वाले हैं
✍🏻गुजरात HC ने आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म ‘महाराज’ की रिलीज पर 18 जून तक रोक लगाई.
✍🏻गाजियाबाद के बैंक्वेट हॉल में DJ या अन्य म्यूजिक उपकरण नहीं बजेगा.ध्वनि प्रदूषण से परेशानियों के मद्देनजर रोक लगाने का निर्देश.NGT के हस्तक्षेप के बाद उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लगाया रोक
✍🏻प्रज्वल की मां ही पीड़िताओं के अपहरण की मास्टरमाइंड है.
SIT ने एक सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट में कहा.SIT के मुताबिक, उनकी मां ने पीड़िताओं का अपहरण कराया.
पीड़िताएं प्रज्वल के खिलाफ शिकायत दर्ज ना कर सके इसलिए अपहरण कराया.
कर्नाटक HC ने अग्रिम जमानत याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है
✍🏻NCERT ने कहा कि अपनी किताबों में हम भारत और इंडिया दोनों लिखेंगे.”जो संविधान कहेगा, हम वही मानेंगे। कौन सा शब्द यानी लिखा जाए, यह बहस बेकार है”. NCERT प्रमुख दिनेश प्रसाद सकलानी ने कहा
✍🏻PM मोदी आज पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे.
✍🏻”उन्हें(देवेश चंद्र ठाकुर) इस तरह का बयान क्यों देना पड़ रहा है.जदयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर राजद नेता मीसा भारती ने कहा.
✍🏻जरूरत पड़ी तो मणिपुर में बढ़ाई जाएगी केंद्रीय बलों की तैनाती: अमित शाह.

✍🏻TDP या JDU स्पीकर पद्द के लिये मांग करे. शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा
✍🏻दंगों पर पाठ से हिंसक नागरिक तैयार हो सकते हैं. NCERT की नई बुक में बाबरी मस्जिद का जिक्र न होने पर डायरेक्टर दिनेश प्रसाद सकलानी
✍🏻सबसे सही रहेगा कि बैलेट पेपर से ही चुनाव हो” सैम पित्रोदा ने एक्स पर लिखा
✍🏻भारतीय EVMs को हैक नहीं किया जा सकता क्योंकि यह बहुत सीमित खुफिया डिवाइस है…”.EVM पर एलन मस्क के साथ अपनी बातचीत पर राजीव चंद्रशेखर.

 

✍🏻पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में 5 लोगों की मौत. रेलमंत्री ने हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
✍🏻NCERT की किताब से बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद की हिंसा की जानकारी हटा ली गई है. बाबरी मस्जिद, भगवान राम, श्री राम, रथ यात्रा, कारसेवा 12वीं की पॉलिटिकल साइंस की किताब से ये शब्द हटा लिए हैं.
बुक में बाबरी मस्जिद नाम के बजाय इसे तीन गुंबद वाला ढांचा पढ़ाया जाएगा.NCERT डायरेक्टर बोले- हम छात्रों को ऐसा क्यों पढ़ाएं कि समाज में नफरत पैदा हो.उन्होंने कहा कि क्या हमें ऐसे छोटे बच्चों को दंगों के बारे में पढ़ाना चाहिए?

✍🏻बीड से बीजेपी नेता पंकजा मुंडे की हार का सदमा, समर्थक ने की खुदकुशी. मृतकों के परिवार वालों से मिलकर रोई पंकजा मुंडे
✍🏻चुनाव परिणाम के 12 दिन बाद रविंद्र वायकर के रिश्तेदार के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज.
इसके बाद EVM को लेकर बवाल बढ़ गया है.अमोल कीर्तिकर ने कहा CCTV फुटेज की जांच के साथ री-इलेक्शन की मांग करेंगे. EC ने साफ़ कर दिया है कि कोर्ट के आदेश के बिना वो CCTV फुटेज किसी को नहीं देगा.
✍🏻राज्य के सरकारी कर्मचारियों को अब अपने बिजली के बिल खुद भरने होंगे” असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा.बता दें कि यह नया नियम जुलाई से लागू होगा
✍🏻जयललिता की करीबी रहीं वीके शशिकला ने पॉलिटक्स में दोबारा एंट्री का ऐलान किया.
उन्होंने कहा, “अभी AIADMK की कहानी खत्म नहीं हुई है, अभी तो मेरी शुरुआत हो रही है”
✍🏻राहुल गांधी रायबरेली से सांसद रहेंगे और प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगी.
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा

✍🏻मैं वायनाड को इनकी(राहुल गांधी) कमी महसूस नहीं होने दूंगी. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा

✍🏻कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसे की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे: अश्विनी वैष्णव.

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button