ताज़ा तरीन खबरेंDelhi

चतुर्थ श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव में शामिल हुई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

नई दिल्ली।तालकटोरा स्टेडियम में शनिवार रात को चतुर्थ श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। ‘बाबा की लाडो’ संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी पहुंचीं।
यहां लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित दिल्ली का सपना पूरा करने के लिए लोगों से सहयोग देने की अपील की, साथ ही कहा कि अगर बाबा के चरणों में बैठकर इस बारे में आपने दिल्ली को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए अपने हिस्से की जिम्मेदारी उठाने का प्रण ले लिया तो आपको दिल्ली छोड़कर कहीं नहीं जाना पड़ेगा, आपको गुड़गांव और एनसीआर की हवा यहीं मिल जाएगी।

कार्यक्रम में सीएम गुप्ता ने कहा, ‘एक और अर्जी आज आप सबके सामने बाबा के चरणों में लगा रही हूं और आप सबका आशीर्वाद चाह रही हूं, कि आप सबका आशीर्वाद मिले और आदरणीय मोदीजी के विकसित दिल्ली के सपने को हम सब मिलकर पूरा कर सकें। मैं जहां जा रही हैं केवल एक ही बात कह रही हूं, केवल सरकारों के और केवल मेरे करने से नहीं होगा, सबको जुड़ना पड़ेगा। दिल्ली को सफल करना है, दिल्ली को विकसित करना है, तो हम सबको जुड़ना पड़ेगा और एक-एक काम अपने जिम्मे लेने पडेंगे।’
आगे उन्होंने कहा कि ‘आप सबको ये सोचना होगा कि मेरे कारण से मेरा शहर, मेरी दिल्ली गंदी ना हो, दूषित ना हो। यदि बाबा के चरणों में बैठकर आज आपने इस छोटे से काम का संकल्प ले लिया, कि भई मैं तो सड़क पर कूड़ा नहीं फेकूंगी, मैं तो गाय को रोटी सड़क पर नहीं डालूंगी, देना होगी तो गौशाला में दूंगी नहीं तो गौशाला की गाड़ी में दूंगी, मेरे कारण से मेरी दिल्ली गंदी नहीं होगी, ये मेरा प्रण है।’
इसके बाद उन्होंने कहा, ‘यदि बाबा के चरणों में आपने यह प्रण ले लिया, तो मैं आपको वादा करती हूं, कि आपको वो दिल्ली मिलेगी जहां आप रहना चाहोगे, आपको दिल्ली छोड़कर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, गुड़गांव-एनसीआर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको दिल्ली में ही रहते हुए अच्छा लगेगा, आप सबने जो आशीर्वाद मुझे दिया, बाबा की जो कृपा मुझ पर हुई, दिल की गहराईयों से बाबा का बहुत-बहुत धन्यवाद।’

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button