
24जनवरी को “राष्ट्रीय ड्राइवर डे”मनाएं जाने का ऐलान किया
नई दिल्ली, ।ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ हरीश सभरवाल और अन्य पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह में आज नई दिल्ली लोकसभा की सांसद बांसुरी स्वराज ने 24 जनवरी को “राष्ट्रीय ड्राइवर डे”मनाएं जाने का ऐलान किया। इस अवसर पर परिवहन मंत्रालय के एडिशनल सैक्रेटरी मोहम्मद अहमद ,व पूर्व सांसद एवं नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा भी उपस्थित थे।ऑल इंडिया मोटर टांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष डाॅ हरीश सभरवाल ने बताया कि परिवहन क्षेत्र देश की जीडीपी का लगभग 7.7%का योगदान करता है। इसमें परिवहन क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण स्तंभ है जो बाजार, कारोबारऔर समुदाय को जोड़ता है।
डॉ हरीश सभरवाल ने कहा कि परिवहन क्षेत्र की हड्डी ड्राइवर है। उन्होंने कहा कि देश में अनुमानतः लगभग छह करोड़ ड्राइवर है।जो असंगठित है ।ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस आज हर 24 जनवरी को “राष्ट्रीय ड्राइवर डे”घोषित करता है।
नई दिल्ली लोकसभा की सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि सारथी का बहुत महत्व है। सारथी ही हमें मंजिल पर पहुंचाता है। हमारी सरकार टांसपोर्ट क्षेत्र को उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।आज राष्ट्रीय ड्राइवर डे घोषित करते हुए मुझे अपार हर्ष है।राष्ट्रीय ड्राइवर डे के अवसर पर देश भर में ड्राईविंग करने वाली महिलाओं समेत कई ड्राइवरों को सेवा भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि केन्द्रीय सरकार ने सड़को को सुगम परिवहन हेतु बनाया है। उन्होंने ऑलइंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट को हर तरह की मदद करने का भी आश्वासन दिया।