केजरीवाल बताएं अनुसूचित जाति के बच्चों को कितनी नौकरियां दी और कितनों को विदेश में पढ़ाई के लिए भेजा — मोहनलाल गिहारा
मुख्य संवाददाता/ सुषमा रानी
*नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए आज मादीपुर विधानसभा में दलित सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे*
*इस मौके पर मोहनलाल गिहारा ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को पूरी तरह नर्क बना दिया है जगह-जगह खुले गड्ढे हैं सड़के तालाब बनी हुई है दिल्ली की जनता को स्वस्थ सांस लेने के लिए हवा नहीं है दिल्ली प्रदूषण रहित हो गई है पीने का स्वच्छ पानी नहीं है बिजली महंगी हो गई है स्वास्थ्य सुविधाएं दिल्ली सरकार की चरमरा चुकी है*
*केजरीवाल से मैं कहना चाहता हूं किसी भी सार्वजनिक मंच पर या टीवी डिबेट पर हिम्मत है तो मेरे सामने आकर दिखाएं उन्होंने दिल्ली के विकास की जगह दिल्ली का सत्यानाश कर रखा है दिल्ली में चारों तरफ सड़के टूटी पड़ी है बिजली पानी की समस्या से दिल्ली बेहाल है थोड़ी सी बारिश पड़ने पर दिल्ली की कालोनियां तालाब बन जाती हैं*
मोहनलाल गिहारा ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली को पेरिस लंदन बनाने की बड़ी-बड़ी बातें करते थे परंतु दिल्ली बरसाती तलाब बनकर रह गई है और केजरीवाल सरकार घोटालेबाजों की सरकार बनकर रह गई है दिल्ली की जनता को धोखे के सिवा कुछ नहीं मिला है* *उन्होंने खुली आम चेतावनी देते हुए कहा कि एक बार मेरे सामने डिबेट या खुले मंच पर केजरीवाल आएंगे तो मैं उनके कार गुजारियों पर से पर्दाफाश कर उन्हें आईना दिखाने का कार्य करूंगा*
मोहनलाल गिहारा ने कहां कि केजरीवाल जनता की बातों सवालों से बच रहे हैं* *केजरीवाल बताएं अनुसूचित जाति के बच्चों को कितनी नौकरियां दी और कितनों को विदेश में पढ़ाई के लिए भेजा*इस बार दिल्ली में जनता दिल्ली की सत्ता से उखाड़ फेंकेगी उनमें हिम्मत नहीं है कि जनता की समस्याओं का सामना करने की इसलिए केजरीवाल फिर से झूठे वादों की बौछार कर रहे हैं इस बार जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली*