पीएम के चुनाव क्षेत्र काशी पहुचा संतकबीर नगर की पूनम राजभर हत्याकांड का मामला हुई श्रद्धांजलि सभा
स्टार न्यूज टेलिविज़न: राकेश की रिपोर्ट
इस बाबत राजभर नेता जियालाल राजभर ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है बहू बेटियां सुरक्षित नहीं हैं नंदनी राजभर की निर्मम हत्या का जिम्मेदार सीधे-सीधे उत्तर प्रदेश सरकार है
जन संघर्ष मोर्चा वाराणसी यूनिट के तत्वाधान में समाज सेविका नंदनी राजभर ग्राम सभा दीघा,खलीलाबाद संत कबीर नगर की चाकुओं से घोप-घोप कर निर्मम हत्या कर दी गई | 13 मार्च बुधवार की शाम मृतक आत्मा के शांति हेतु महाराजा सुहेलदेव राजभर पार्क सारनाथ, वाराणसी में शोक सभा कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
शोक सभा को संबोधित करते हुए जियालाल राजभर ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है बहू बेटियां सुरक्षित नहीं हैं नंदनी राजभर की निर्मम हत्या का जिम्मेदार सीधे-सीधे उत्तर प्रदेश सरकार है |
29 फरवरी 2024 को स्वर्गीय नंदनी राजभर के ससुर रामकिशन राजभर की हत्या को जिला प्रशासन ने आत्महत्या करार दे दिया जिससे दुखी होकर नंदिनी ने कोर्ट का सहारा लेते हुए अपराधियों के खिलाफ मुकदमा लिखवाकर पैरवी कर रही थी और उसे मुकदमे में गवाह भी थी जिसकी वजह से अपराधियों ने दिनदहाड़े एक समाजसेविका नंदनी राजभर की चाकुओं से घोप – घोपकर ने हत्या कर दिया।
यदि जिला प्रशासन अपराधियों पर पहले ही लगाम लगा दिया होता तो आज एक मासूम बेटी की जान बच गई होती इस निर्मम हत्या का जिम्मेदार शासन प्रशासन है | उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हो और नंदनी राजभर के परिवार को 50 लाख रुपया एवं एक सरकारी नौकरी देकर परिवार के साथ न्याय की मांग करते हैं |
श्रद्धांजलि शोक सभा में प्रमुख रूप से जन संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव संजय राजभर एडवोकेट, डॉ सुभाष राजभर, डॉ रमेश राजभर, हर्ष राजभर, बृजेश राजभर, मानसिंह राजभर, मुन्ना राजभर मास्टर साहब, शिवकुमार राजभर, राकेश राजभर, नंदलाल राजभर मास्टर साहब, हृदय राजभर, सुरेंद्र राजभर, उमेश राजभर, बाला लखेनदर राजभर, अजीत राजभर, सुजीत राजभर, महेंद्र राजभर, मनीष राजभर जी इत्यादि लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ||