ताज़ा तरीन खबरेंउत्तर प्रदेश

एक नजर देश प्रदेश की आज की बडी खबरे जो आपसे मिस हो गयी देखे स्टार न्यूज़ टेलीविजन पर

राकेश की रिपोर्ट

कजाकिस्तान के अजरबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश, विमान हादसे में 42 लोगों की मौत , विमान में 72 यात्री सवार थे, 42 की मौत, अजरबैजान से रूस जाते समय हादसा, कजाकिस्तान के अकातू में विमान क्रैश.

➡लखनऊ – अटल बिहारी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजन, इल अवसर पर अटल स्वास्थ्य मेले का हुआ समापन, दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला का हुआ था आयोजन, दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले का किया गया समापन, केशव प्रसाद मौर्या ने अटल स्वास्थ्य मेले का किया समापन, अटल स्वस्थ्य मेले में लगे स्टालों का किया निरीक्षण, केशव प्रसाद मौर्या ने दिव्यांग युवाओं को मोबाइल दिया, दिलकुशा लॉन कैंट में अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन.

➡लखनऊ – आजाद समाज पार्टी ने भारी फेरबदल किया, आगामी जिला पंचायत चुनाव के मद्देनज़र फेरबदल, प्रदेश कार्यकारिणी में भारी फेरबदल किया है, सभी मण्डलीय कमेटी भंग कर दिया है, जिला कमेटियां भी भंग कर दी गयी हैं, ASP की यूपी इकाई में भारी फेरबदल.

➡लखनऊ – राजधानी में बिल्डिंग से गिरी लोहे की होर्डिंग, बिजली के खंभे और अन्य चीजें दबने की सूचना, अलीगंज सेक्टर B में बिल्डिंग से गिरी होर्डिंग.

➡लखनऊ – राजधानी में बिल्डिंग से गिरी लोहे की होर्डिंग, बिजली के खंभे और अन्य चीजें दबने की सूचना, अलीगंज सेक्टर B में बिल्डिंग से गिरी होर्डिंग.

➡लखनऊ-आजाद समाज पार्टी ने भारी फेरबदल किया, आगामी जिला पंचायत चुनाव के मद्देनज़र फेरबदल, उपचुनाव वाले जिलों में जिला कमेटी भंग की, ASP की यूपी इकाई में भारी फेरबदल हुआ

➡ग्रेटर नोएडा – किसानों की नहीं हुई रिहाई जेल के बाहर किसान जुटे, 29 किसानों को भेजा गया दोबारा जेल,किसानों में रोष, किसानों की नहीं हुई रिहाई तो कल करेंगे घेराव, सूरजपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस का किसान करेंगे घेराव , किसानों की रिहाई की सूचना मिलने पर पहुंचे थे किसान, ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल मिलने पहुंचे थे किसान.

➡पीलीभीत – पुलिस एनकाउंटर में 3 आतंकियों के स्थानीय कनेक्शन का मामला, पंजाब में वारदात को अंजाम देकर तीनों आतंकी पूरनपुर में रुके, तीनों खालिस्तानी आतंकी पूरनपुर के एक होटल में रुके रहे, 1 आतंकी लखीमपुर के निघासन में अपनी बुआ के घर रुका, पूरनपुर क्षेत्र में तीनों आतंकियों को पनाहगारों ने शरण दी, NIA, ATS की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, इंडो नेपाल बॉर्डर पर NIA, ATS टीम आतंकी कनेक्शन खोज रही, पूरनपुर से लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर पर आतंकी कनेक्शन का सुराग.

➡मैनपुरी – पुलिस,वन विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, पुलिस ने तीन कछुआ तस्करों को किया गिरफ्तार , वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तस्करों को पकड़ा, तस्करों के पास से 297 कछुए किए गए बरामद , तीन कछुआ तस्करों के साथ एक कार की बरामद , विदेश में लेजाकर तस्करी का धंधा करते थे अभियुक्त , करहल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी को भेजा जेल, पकड़े गए कछुओं की कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही.

➡मैनपुरी – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, पीड़ित परिवार के साथ मारपीट करने का मामला, मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज , 4 आरोपियों के ख़िलाफ़ किया गया केस दर्ज , दन्नाहार पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार , सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद , जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट , मारपीट में कई लोग हुए गंभीर रूप से घायल , मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , थाना दन्नाहार के ग्राम बरौली ग्राम की घटना.

➡प्रयागराज – अजय पाल शर्मा कुंभ मेला के नोडल पुलिस अधिकारी बने, IPS अजय पाल शर्मा को कुंभ मेला की जिम्मेदारी, SSP कुंभ और बाकी संबंधित विभाग शर्मा को रिपोर्ट करेंगे, शर्मा यूपी कैडर के तेजतर्रार, काबिल अफसर माने जाते हैं, प्रयागराज कमिश्नरेट में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हैं शर्मा.

➡आगरा – अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म शताब्दी कार्यक्रम, पैत्रिक गांव बटेश्वर में 3 दिवसीय मेले का शुभारंभ , मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मेले का किया शुभारंभ , मेले में हजारों की संख्या में पहुंचे किसान , बाह के बटेश्वर में आयोजित किया जा रहा मेला.

➡अलीगढ़ – शादीशुदा लड़की को युवक बहला-फुसलाकर भगा लाया, पिता को आरोपी युवक से लड़की वापस मांगना पड़ा भारी, आरोपी युवक व उसके साथियों ने लड़की के पिता को पीटा, घायल व्यक्ति को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, 1 आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, लड़की की तलाश में पुलिस, ऊपरकोट नगर कोतवाली इलाके के भुजपुरा की घटना.

➡आगरा – इलेक्ट्रिक बसों के कंडक्टर और किसान यूनियन का धरना, बिना सूचना हटाए गए कंडक्टरों को वापस रखने की मांग, SDM अभय पर किसान यूनियन के नेताओं का आरोप, मनमानी कर कंडक्टरों को नौकरी से निकालने का आरोप, पैसे लेकर कंडक्टरों को रखने, हटाने का लगाया आरोप, कल 40 बसें,100 कंडक्टर कुंभ में प्रयागराज भी जाने हैं, हटाए गए कंडक्टरों को बहाल करने की मांग को लेकर धरना.

➡बुलंदशहर – ससुरालीजनों ने विवाहिता के ऊपर डाला तेजाब, दहेज की मांग पूरी न होने पर डाला तेजाब, विवाहित की हालत गंभीर, चेहरे पर निशान, पीड़िता परिजनों के साथ पहुंची SSP ऑफिस, ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई की लगाई गुहार, बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र का मामला

➡दिल्ली – जेपी नड्डा के आवास पर हुई बैठक में सूत्रों से खबर, अंबेडकर विवाद मामले पर बैठक में हुई चर्चा-सूत्र, अमित शाह ने कांग्रेस के बारे में बैठक में बताया, ‘कांग्रेस ने संविधान को लागू करने में गलतियां की’,‘बयान के सिर्फ एक हिस्से को वायरल किया गया.

➡दिल्ली – पैसा बांटने के मामले पर बोले बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा, राष्ट्रीय स्वाभिमान हमारी एक संस्था है-प्रवेश वर्मा, इस संस्था की तरफ से मदद करते रहते हैं-प्रवेश वर्मा, हम जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं-प्रवेश वर्मा, इसी संस्था की तरफ से पैसे दिए हैं-प्रवेश वर्मा.

➡दिल्ली – दिल्ली सीएम आतिशी का बयान, बीजेपी वोटर कार्ड देखकर पैसा बांट रही-आतिशी, बीजेपी के प्रवेश वर्मा पैसा बांटते पकड़े गए-आतिशी, सरकारी बंगले में पैसे बांटे जा रहे हैं-आतिशी, हमारी मांग प्रवेश वर्मा की गिरफ्तारी हो-आतिशी, ‘चुनाव आयोग,दिल्ली पुलिस में शिकायत करेंगे’, बीजेपी की सच्चाई सामने आ गई है-आतिशी, उनके पास कोई वादे कोई सीएम चेहरा नहीं है-आतिशी.

➡दिल्ली – यूपी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान, अखिलेश यादव द्वारा दिये गए बयान पर बोले, कुंभ की तैयारियों पर सवाल उठाने पर पलटवार, अखिलेश खुद कुंभ में आएं,आमंत्रित करते हैं-जयवीर, अखिलेश सिर्फ राजनीति कर रहे हैं- जयवीर सिंह, ऐसे आयोजन में राजनीति शोभा नहीं देती-जयवीर.

➡दिल्ली – AAP राज्यसभा सांसद संजय का बयान, नई दिल्ली इलाके में पैसे बांट रहे हैं प्रवेश वर्मा- संजय सिंह, प्रवेश वर्मा के घर ED का छापा क्यों नहीं होता- संजय सिंह, करोड़ों रुपये प्रवेश वर्मा के घर के अंदर हैं – संजय सिंह, बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का घर सीज हो- संजय सिंह.

➡नैनीताल – भीमताल-आमडली के पास बस खाई में गिरी, हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना, पुलिस और स्थानीय लोग रेस्कयू कार्य में जुटे, दमकल विभाग,एसडीआरएफ की टीम रवाना, भीमताल से हल्द्वानी जा रही थी बस।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button