उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें
बिग ब्रेकिंग: इपीएल के यूपी मे कई ठिकानों पर इनकमटैक्स व आईटी की रेड मुम्बई मे भी छापा
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
लखनऊ।इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा ।
मुंबई,लखनऊ, नोएडा , बरेली, हरदोई में कंपनी के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी ।
बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की शिकायत पर हो रही है छापेमारी।
देश के कई शहरों में 25 ठिकानों पर चल रही है छापेमारी।
इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड एक लिस्टेड कंपनी है लखनऊ के ऐशबाग में है कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस।
लखनऊ के चिनहट, हरदोई के संडीला में है फैक्ट्री ।मुंबई, नोएडा में भी है कंपनी का ऑफिस।
ये कंपनी खेती में इस्तेमाल होने वाले केमिकल ,जैविक उत्पादों का आयात निर्यात भी करती है।इसकी सहयोगी कंपनी का एक प्लांट हमीरपुर में भी बताया जा रहा है।