परिवार नियोजन की सुविधाओं से प्रशिक्षण मे रूबरू हुये ग्राम प्रधान
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
वाराणसी:परिवार नियोजन व जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं को ग्रामीणों और शहरी क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं, इसका बेहतर परिणाम जनपद में देखने को मिल रहा है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत स्थायी व अस्थायी साधनों को लेकर समुदाय में पहुंच के साथ ही साथ जागरूकता भी बढ़ी है।
इस क्रम में सोमवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय सभागार अराजीलाइन में समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं विशेषकर परिवार नियोजन पर प्रधानों के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर परिवार नियोजन सेवाओं के साथ ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिले और जनसमुदाय के लोग स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकें। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी|