Delhiताज़ा तरीन खबरें

सिंदरी में भाकपा माले ने आजसू और JLKM को दिया बड़ा झटका

(प्रेस विज्ञप्ति) सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से CPI ML – INDIA Alliance के साझा प्रत्याशी चंद्रदेव महतो ने सोमवार को किया नामांकन*

सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले और इंडिया गठबंधन के साझा प्रत्याशी चंद्रदेव
महतो ने सोमवार को नामांकन किया इस मौके पर भाकपा माले के बिहार के दरौली से विधायक सत्यदेव राम पोलित ब्यूरो के सदस्य आनंद महतो, हलधर महतो निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, माले के राज्य सचिव कॉमरेड मनोज भक्त सहित JMM और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद थे।

कार्यक्रम को लेकर सिंदरी विधानसभा की तमाम सड़कों को लाल झंडा के समर्थकों ने पाट दिया।

नामांकन के बाद *चंद्रदेव महतो ने कहा कि 25 साल में सिंदरी के जनप्रतिनिधियों ने इस क्षेत्र को बर्बाद कर दिया है। हम सिर्फ विरोध नहीं विकल्प की राजनीति करेंगे। सिंदरी के विकास का पूरा रोडमैप हमारे पास है। संघर्ष ही हमारी ताकत है।*

सत्यदेव राम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम झारखंड आंदोलन से साल 1995 से जुड़े रहे थे. हमारे साथी आनंद महतो, महेंद्र सिंह, गुरुदास चटर्जी जैसे नेता लंबे समय से इसके लिए संघर्ष कर रहे थे. हम मिलकर नया सिंदरी बनाएंगे्. हम परिवर्तन के लिए बड़ी लड़ाई लड़ते रहे हैं. सिंदरी की जनता इस बार चंद्रदेव महतो को चुनाव में भारी मतों से जीत दिलाएगी.

आनंद महतो ने कहा कि चुनाव एक चुनौती है. मिलकर इस संघर्ष को आगे लेकर जाना है. जिस लड़ाई की शुरुआत मैने की थी उसे चंद्रदेव महतो आगे ले जाएंगे. वहीं मनोज भक्त ने कहा कि हम एकजुट होकर एनडीए को हराएंगे.

नामांकन से पूर्व सिंदरी में भाकपा माले ने आजसू और JLKM को बड़ा झटका दिया।आजसू के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार महतो, आजसू और JLKM के लगभग 100 समर्थकों के साथ माले में शामिल हुए। अरुण कुमार महतो के पिता भी झारखंड आंदोलनकारी रह चुके थे। सिंदरी विधानसभा में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button