इस स्कीम में एनरोल बच्चे दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों के लिए रोल मॉडल-शिक्षा मंत्री आतिशी
सुषमा रानी
12 सितंबर, नई दिल्ली*अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोचिंग योजना में छात्राओं के लिए 100 सीटें बढ़ाने का फ़ैसला लिया है। इस स्कीम का लाभ ले रहे बच्चों से बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसकी घोषणा की।
बता डे कि, मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोचिंग योजना के ज़रिए दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का डॉक्टर-इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर रही है। इस स्कीम के ज़रिए हर साल कक्षा 9वीं और 11वीं के 300 बच्चों की टॉप कोचिंग संस्थानों में जेईई-नीट की फ्री कोचिंग के लिए चुना जाता है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रख्यात संस्थानों में नीट-जेईई की फ्री कोचिंग पा रहे छात्रों से बातचीत की, कोचिंग के उनके अनुभवों को जाना और उनका उत्साह बढ़ाया।
इस मौक़े पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अपने सपने पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें; सरकार पैसों की कमी कभी भी उनके सपनों के आड़े नहीं आने देगी। उन्होंने कहा कि,सीएम अरविंद केजरीवाल का विज़न है कि अमीर हो या ग़रीब हर परिवार का बच्चा आगे बढ़े अपने सपने पूरे करें इसलिए हमनें इस स्कीम की शुरुआत की।
लड़कियों की आगे बढ़ने के और मौक़े मिल सके इसे देखते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने घोषणा की कि, आगे सत्र से मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोचिंग योजना में छात्राओं के लिए 100 अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जायेंगी।
कुछ छात्रों ने बताया कैसे मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोचिंग योजना उनके सपनों को पूरा करने में मददगार बन रही है-
क्या है केजरीवाल सरकार की मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोचिंग योजना
कम्पटीशन के इस दौर में जेईई-नीट की तैयारी करने वाले दिल्ली सरकार के स्कूली छात्रों के लिए कोचिंग की महँगी फ़ीस बाधा न बने इसलिए साल 2022 में मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोचिंग योजना की शुरुआत की गई।
इस योजना के तहत कक्षा 9वीं और 11वीं में पढ़ने वाले बच्चों का स्कीम के लिए एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है और हर साल दोनों कक्षाओं के लिए 150-150 बच्चों को चुना जाता है। इसके पश्चात सरकार अपने इनपेनल्ड कोचिंग संस्थानों से 9वीं क्लास के स्टूडेंट्स को 4 साल तो 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स को 2 साल जेईई-नीट की मुफ़्त कोचिंग दिलवाती है।