हर घर तिरंगा अभियान यानि हर नागरिक में राष्ट्रप्रेम जाग्रत कर स्वतंत्रता के प्रतीकों का सम्मान करना:आर्यका अखौरी
स्टार न्यूज टेलिविज़न
बुलबुल पाण्डेय की रिपोर्ट
गाजीपुर 10 अगस्त, 2024 (सू0वि0)आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाए जाने के विषय में डीएम आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक मे जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु दिनांक 13 अगस्त को सभी तहसील मुख्यालयों पर जिला पूर्ती एवं राजस्व विभाग के माध्यम से बाईक रैली एवं जनपद स्तर पर विकास भवन से पुलिस लाईन तक तिरंगा पैदल यात्रा का आयोजन होगा। दिनांक 14 अगस्त को खेल विभाग द्वारा तिरंगा मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा एवं शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओ के माध्यम तिरंगा प्रभात रैली का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने जनपदवासियों से हर घर तिरंगा डॉट काम के वेबसाइट https//harghartiranga.com/steps पर तिरंगा झण्डे के साथ फोटो या सेल्फी लेकर अपलोड करने की अपील करते अधिक से अधिक संख्या मे भागीदारी निभाने को कहा जिससे जनपद गाजीपुर का नाम पूरे देश मे सबसे उपर हो।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विगत वर्षो मे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश मे समस्त आवासित घरों/सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों पर तिरंगा फहराते हुए प्रदेश में जनपद ने अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया था। सचिव, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा गतवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 13 से 15 अगस्त, 2024 तक उसी उत्साह एवं राष्ट्रीयता की भावना से हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 के मध्य जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु कार्यवाही की जानी है।
उन्होने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किया जाये। ग्राम पंचायत स्तर पर सम्बन्धित विभाग द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, राशन की दुकानों, नलकूपों इत्यादि पर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाये। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेन्ट, शापिंग काम्पलेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी/थाना इत्यादि को इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से झण्डा फहराये जाने का निर्देश दिया।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम हेतु समस्त सरकारी अधिकारी/कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आँगनबाड़ी कर्मियों, आशा बहुओं आदि को पूर्व की भांति निर्धारित दायित्व दिया जाये तथा उक्त दायित्वों के निर्वहन किया जाये। दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 तक समस्त सरकारी भवनों में तिरंगा लाईटिंग करायी जाये। समस्त शिक्षण संस्थाओं में हर घर तिरंगा से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उक्त आयोजन के सम्बन्ध में शासन से निर्गत निर्देशों का प्राईवेट शिक्षण संस्थाओं द्वारा भी पूर्ण रूप से पालन किया जाये।
ग्राम विकास विभाग/पंचायती राज विभाग/नगर विकास विभाग सुनिश्चित करें कि शत प्रतिशत अमृत सरोवरों पर झण्डा फहराया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, पुलिस विभाग के अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज ,समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।