सुबह की शुरुआत star News television की सुर्खियों के साथ
✍🏻भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (8 जुलाई) से दो दिनों के लिए रूस जाएंगे। पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 5 साल के बाद रूस के दौरे पर जा रहे हैं, जहां वो 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
✍🏻देश की सबसे पुरानी टेलीकॉम सर्विस BSNL में SIM पोर्ट कराने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी: खबरों के अनुसार करीब 3 दिनों में 70 लाख से ज्यादा SIM BSNL में PORT हुए
✍🏻इजराइल में सरकार के खिलाफ चक्का जाम, नेतन्याहू से की इस्तीफे की मां।
✍🏻हेमंत सोरेन कैबिनेट का कल होगा विस्तार, CM की पत्नी बन सकती हैं मंत्री।
✍🏻जमानत मिलने का मतलब है कि अरविंद केजरीवाल बेगुनाह, रची गई साजिश, AAP का दावा।
✍🏻सहारनपुर। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि सड़क पर नमाज अल्लाह को भी कबूल नहीं होती। उन्होंने यह प्रतिक्रिया नगीना से आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर के उस बयान पर दी, जिसमें उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि जब कांवड़ के लिए कई दिनों के लिए सड़कें बंद हो सकती हैं तो नमाज के लिए आधा घंटा क्यों नहीं।
✍🏻 फ्रांस में रविवार को चुनाव संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री गेब्रियल अट्टल ने सोमवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने पेरिस ओलंपिक को एक महत्वपूर्ण दायित्व बताया और अपना उत्तराधिकारी नियुक्त होने तक अपने कर्तव्यों को पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
✍🏻जम्मू में एक हफ्ते के अंदर दूसरे मंदिर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई, जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। शनिवार 6 जुलाई को कुछ अज्ञात लोगों ने जम्मू के बाहरी इलाके में स्थिति एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।
✍🏻नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय में एक जुलाई को लागू हुए तीनों नए कानून पढ़ाना शुरू किया जाने वाला है। डीयू की 12 जुलाई को प्रस्तावित अकादमिक परिषद की बैठक में इनको पढ़ाने का प्रस्ताव लाया जाएगा।
✍🏻दिल्ली सरकार के स्कूलों में बीते दो जुलाई को 5 हजार टीचर्स के ट्रांसफर पर रोक लग सकती है। उपराज्यपाल ने रविवार को मुख्य सचिव और शिक्षा विभाग को तबादलों को स्थगित रखने का सुझाव दिया है।