राजघाट पर गांधी जी को नमन करके हरियाणा से दिल्ली के हक् का पानी लेने के लिए जल मंत्री आतिश ने शुरू किया पानी सत्याग्रह
सुषमा रानी
नई दिल्ली, 21 जून दिल्लीवालों के हक का पानी भाजपा की हरियाणा सरकार से लेने की मांग के साथ जलमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को अनिश्चित कालीन ‘पानी सत्याग्रह’ की शुरुआत की। सत्याग्रह शुरू करने से पहले सुबह 10.45 बजे वो सीएम अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात कीं। यहां से सुबह 11 बजे राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की समाधि की परिक्रमा कर इस लड़ाई में विजय का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान जलमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली पानी के लिए पड़ोसी राज्यों पर निर्भर है। दिल्ली को रोजाना 1005 एमजीडी पानी मिलना चाहिए। इसमें से 613 एमजीडी पानी हरियाणा देता है, लेकिन पिछले दो हफ़्ते से हरियाणा केवल 513 एमजीडी पानी ही दे रहा है। दिल्ली की जल मंत्री होने के नाते मैंने दिल्ली के हक का पानी लेने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन हरियाणा की भाजपा सरकार ने नहीं दिया। इस संबंध में मैंने प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा और उनसे अनुरोध किया कि आप ही हरियाणा सरकार से दिल्ली के हक का पानी दिलवा दीजिए। लेकिन राहत मिलने के बजाय पिछले दो दिनों से हरियाणा सरकार ने दिल्ली के हक का 120 एमजीडी पानी रोक लिया है। इसीलिए मुझे अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठना पड़ा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के पास ख़ुद का पानी का कोई स्रोत नहीं है। दिल्ली का सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है। दिल्ली को रोज़ाना 1005 मिलियन गैलन (एमजीडी) पानी मिलता है। ये पानी दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों में जाता है और वहां से पाइपलाइनों से पानी लोगों के घरों तक जाता है।
भाजपा की हरियाणा सरकार नहीं दे रही दिल्ली के 28 लाख लोगों का पानी
सीएम आवास से निकलकर करीब 11 बजे जलमंत्री आतिशी ने सुनीता केजरीवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन के साथ राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। उन्होंने गांधी जी की समाधि की परिक्रमा कर इस लड़ाई में विजय का आशीर्वाद लिया।
भोगल में दोपहर 12 बजे शुरू हुआ पानी सत्याग्रह राजघाट से जलमंत्री का काफिला धरना स्थल जंगपुरा स्थित भोगल के लिए रवाना हुआ। यहां उन्होंने गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया और उनका आशीर्वाद लेकर दोपहर करीब 12 बजे पानी सत्याग्रह पर बैठ गईं। इस दौरान उनके साथ मंच पर सुनीता केजरीवाल, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, विधायक राखी बिड़लान व जरनैल सिंह समेत पार्टी के कई पार्षद मौजूद रहे।