फर्रुखाबाद से नाराज होकर आए बच्चों को ताज सुरक्षा पुलिस ने परिवार जनों को बुलाकर सौपा
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,
आगरा 12 जून 2024, “सेवा सुरक्षा एवं संवेदना” को प्राथमिकता मानकर कार्य कर रही ताज सुरक्षा पुलिस का एक और पैन कार्य सामने आया है फर्रुखाबाद जनपद के ग्राम कबीरनगर थाना मोहम्मदाबाद के श्री लल्ला बाबू सिंह का 15 वर्षीय नाती शिव प्रताप सिंह पुत्र श्री भूपेंद्र सिंह दिनांक 11 जून 2024 को घर से नाराज होकर आगरा चला गया और रात में आगरा में ही रुका अगले दिन जब वह ताजमहल के पश्चिमी गेट पर था तो कुछ परेशान लग रहा था जिस पर थाना ताज सुरक्षा पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक शिवराज सिंह द्वारा बच्चों से बात की गई और उनका पता पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं घर से नाराज होकर चले आए हैं हमारे आभारी हमें डांटते हैं। इस सूचना पर पर्यवेक्षक श्री वैस अहमद के निर्देशन में उप पर्यवेक्षक द्वारा तत्काल उनके परिवारी जनों के नंबर पर बात की गई, जो पूरा परिवार बहुत परेशान था उन्होंने बताया कि हमारा ही बेटा है और वह सभी लोग वहां से थाना ताज सिक्योरिटी आगरा पहुंचे, जहां परिवारी जनों ने उनके बच्चे को सुपुर्द किया। अगर पुलिस सक्रियता से बच्चे से बात नहीं करती और उसकी सूचना उनके घर तक भी नहीं पहुंचती तो अबोध बालक किसी अप्रिय घटना का शिकार भी हो सकता था। अपने बच्चों को उनकी खुशी का ठिकाना नहीं दे रहा और उन्होंने आगरा पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया और अपना अनुभव साझा किया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराज सिंह, उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह, मुख्य आरक्षी राजीव कुमार, आरक्षी बृजेश सिंह, गार्ड अशोक कुमार शामिल हैं।
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट