Delhiताज़ा तरीन खबरें

चुनाव परिणाम से पहले चुनाव आयोग ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

हमने मनी पॉवर पर शिकंजा कसा… पैसे, फ्रीबीज, शराब सहित अन्य सामान बंटने की बड़ी घटना नहीं हुई-चुनाव आयोग

मनोज टंडन
नई दिल्ली।आम चुनावों के परिणाम से पहले चुनाव आयोग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं का खड़े होकर अभिनंदन किया।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने सभी मुख्य चुनाव अधिकारियों (सीईओ) और रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) के साथ मतगणना दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। लोगों को वोटों की गिनती का लाइव अपडेट मिल सके, इसके लिए चुनाव आयोग ने भी इंतजाम किए हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि मतगणना के रुझान और परिणाम दोनों ईसीआई वेबसाइट के साथ-साथ मतदाता हेल्पलाइन ऐप, आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे।

वाटर हेल्पलाइन ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यहां उपयोगकर्ता सीटवार या राज्यवार परिणाम देख सकते हैं। साथ ही उन्हें यह भी पता चल जाएगा कि कौन आगे चल रहा है और कौन पीछे। रुझान और परिणाम दिखाने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर एक डिजिटल डिस्प्ले पैनल लगाया गया है। देशभर में मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत है… यह घड़ी की सटीकता के समान काम करती है. आयोग ने चुनाव कार्यक्रम में सेवाएं देने वालों की प्रशंसा की. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘हमने पूरे चुनाव में पूरा प्रयास रहा कि किसी महिला के खिलाफ कुछ गलतबयानी ना हो… ऐसा हुआ तो हमने कड़े निर्देश जारी किया… इस बार जम्मू-कश्मीर में खूब वोट पड़े… घाटी में 51.05 प्रतिशत वोटिंग हुई… अब हम जम्मू कश्मीर में चुनाव कराएंगे, जब सर्वे करने गए थे, तब पूछा था आज जवाब दे रहा हूं. ‘

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘हमने मनी पॉवर पर शिकंजा कसा… पैसे, फ्रीबीज, शराब सहित अन्य सामान बंटने की बड़ी घटना नहीं हुई… प्रशासन ने मजबूती दिखायी… 4391 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा गया… कोई ऐसा नहीं जिसका हेलिकॉप्टर चेक ना हुआ हो… चाहे केंद्रीय मंत्री हो या फिर किसी पार्टी का अध्यक्ष.. आचार संहिता उल्लंघन की 495 बड़ी शिकायतें का निपटारा किया गया, जो कुल शिकायतों का 90 प्रतिशत है.’ विपक्ष की तरफ से बैलेट पेपर की गिनती पर की गई मांग को स्वीकार करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हर चुनाव में बैलेट पेपर की गिनती पहले आरम्भ होती है तथा उस बार फिर बैलेट पेपर की गिनती पहले आरम्भ की जाएगी, जो आधे घंटे पश्चात् EVM की गिनती के साथ चलती रहेगी.

ECI राजीव कुमार ने कहा कि हमारे ऊपर 1 करोड़ वोटर बढ़ाने का आरोप लगाया गया, जो कि झूठ है… यह मत प्रतिशत का बढ़ना पूरी प्रक्रिया का हिस्सा होती है.

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button