उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

आगरा शहीद नगर स्थित पक्की सराय हजरत पंच पीर रहमतुल्ला अलेह का ईद के तीसरे दिन उर्स हुआ

स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,

आगरा शहीद नगर स्थित पक्की सराय हजरत पंच पीर रहमतुल्ला अलेह का ईद के तीसरे दिन उर्स बड़े ही शानओ शौकत से हुआ संपन्न बाबा के दरबार में हाजिरी देकर देश में अमन-चैन के लिए मांगी दुआएं

साहिल कुरैशी ने बताया कि क्षेत्र में स्थित हजरत पंच पीर बाबा रहमतुल्लाह अलेह का मुबारक मजार पक्की सराय मे स्थापित है जहां सभी धर्म के लोगों ने हाजिर होकर बाबा के दरबार में देश में अमन चैन भाईचारे के लिए दुआएं की है ईद की तीसरे रोज हर साल बाबा के उर्स को बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया जाता है सारी रस्में पूरी करते हुए रात को मीलाद शरीफ का भी बाबा की शान में प्रोग्राम रखा गया व चादर पोशी कर अमन चैन की दुआ की।स्थानीय लोगों का कहना है कि हम हजरत मुबारक पंचपीर बाबा के सालाना उर्स को परंपरागत तरीके से अपने पुरखों के जमाने से श्रद्धा पूर्वक मनाते चले आ रहे हैं इस वर्ष भी बाबा के दरबार में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के सम्मानित लोगों ने हाजिर होकर शहर में एकता भाईचारे के लिए दुआएं की है और बाबा से दुआओं की दरखास्त की है यहां लोगों की मन्नते भी पूरी होती है यही वजह है कि उर्स के मौके पर भारी संख्या में लोगों का तांता लग जाता है ।यह सच्चाई बताना चाहता हूं कि बाबा के चाहने वाले दूरदराज जनपदों से आकर दरबार में हाजिरी देकर एक सुकून सा महसूस करते हैं मन्नतओं को बाबा की दुआओं से पूरा होने पर लोग यहां लंगर तकसीम करते हैं जो सभी के लिए एक प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है इस बार भी काफी तादाद में लंगर प्रसाद वितरित किया गया है इस दरगाह व आस पास के मौहल्ले को भव्य सजावट से सजाया गया था और चौकी नीति बाग के उपनिरीक्षक विवेक र्वालयान,सहित  सोशल वर्कर मेराजउददीन का सांफा वाधकर सम्मान किया गया मौके पर साहिलकुरैशी,फुरफान कुरैशी,लाला,समीर कुरैशी,सिन्धीकुरैशी,बल्लू अदि गण मान्य लोग मौजूद थे .

आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button