आगरा आदर्श आचार संहिता को लेकर डीएम आगरा की पीसी, आगरा में तृतीय चरण में होगा चुनाव–डीएम आगरा,
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा
आदर्श आचार संहिता को लेकर डीएम आगरा की पीसी,
आगरा में तृतीय चरण में होगा चुनाव–डीएम आगरा,
तीसरे चरण में 7 मई को होगा आगरा लोकसभा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा पर मतदान,
18 जोनल और 128 सैक्टर मजिस्ट्रेट आगरा लोकसभा,
40 जोनल और 236 सैक्टर मजिस्ट्रेट फतेहपुर सीकरी लोकसभा में रहेंगे तैनात,
आगरा लोकसभा सीट के प्रत्याशी एडीएम सिटी न्यायालय में करेंगे नामांकन,
फतेहपुर सीकरी के प्रत्याशी डीएम न्यायाल पर करेंगे नामांकन,
आगरा में लोकसभा मैं 17 लाख 57 हजार है मतदाता,
फतेहपुर सीकरी लोकसभा मैं 17 लाख 94 हजार है मतदाता,
12 अप्रैल से 19 तक होगा नामांकन, 20 अप्रैल को होगी नामांकन पत्रों को जांच,
22 अप्रैल को कर सकेंगे नामांकन वापिस।
1731 मतदान केंद्रों पर 3695 बनाए गए है बूथ
48021 युवा मतदाता पहली बार करेंगे वोट की चोट
85 साल से 100 साल तक के 15076 मतदाता करेंगे मतदान
आगरा में 100 साल से ऊपर के मतदाताओ की संख्या 504
आगरा में कुल मतदाताओं को संख्या 35 लाख 51 हजार 787
19 लाख 20 हजार 69 पुरुष मतदाता,16 लाख 31 हजार 566 महिला मतदाता करेंगे मतदान
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट