इस जिले मे लोस सामान्य निर्वाचन के लिए सीडीओ ने कराया मास्टर ट्रेनर का प्रथम प्रशिक्षण
स्टार न्यूज टेलिविज़न: राकेश की रिपोर्ट
लखनऊ:देवरिया जिले मे आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराये जाने हेतु आज मास्टर ट्रेनर का प्रथम प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के गाँधी सभागार में आयोजित की गई।
प्रशिक्षण के प्रारम्भ में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी मास्टर ट्रेनर को सम्बोधित किया और कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत सभी मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण को बहुत ही गम्भीरता से लें व पोलिंग पार्टी रवानगी होने के समय मतदेय स्थल पर पहुँचने के उपरान्त व मतदान के दिन की जाने वाली कार्यवाही को भली-भाँति समझ लें।
जिला विकास अधिकारी द्वारा नये मास्टर ट्रेनर का उत्साहवर्धन किया गया व डिस्ट्रिक्ट लेबल नामित मास्टर ट्रेनर निशेष कुमार ने प्रशिक्षण को प्रारम्भ किया व निर्धारित बिन्दुओं को समझाते हुए मतदान की पूरी प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया गया। उत्तर प्रदेश के विभिन्न चुनाव के बारे में बताया गया। ई०वी०एम० व वीवीपैट के बारे में विस्तार से बताया गया। पीठासीन अधिकारी के विभिन्न प्रारूप के बारे में व मतदान प्रक्रिया व पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान अधिकारी के कर्तव्यों एवं कायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
स्टेट लेबल नामित मास्टर ट्रेनर शशांक शेखर द्विवेदी, प्रवक्ता, रा०पा० चरियाँव बुजुर्ग द्वारा ई०वी०एम०मशीन को जोड़ने व सील करने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी, स्टेट लेबल नामित मास्टर ट्रेनर शशांक शेखर द्विवेदी, प्रवक्ता, रा०पा०चरियॉव बुजुर्ग, डिस्ट्रिक्ट लेबल नामित मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार पासवान, सहायक अभियन्ता, नलकूप अनुरक्षण खण्ड-सलेमपुर व सचिन अग्रवाल, सहायक अभियन्ता, बाढ़ कार्य खण्ड देवरिया व निशेष कुमार गुप्ता, प्रधानाध्यापक, बेसिक शिक्षा व अन्य नामित सभी मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।